Gulab Ke Totke: गुलाब का पुष्प सभी देवी-देवताओं को अत्यंत प्रिय है. गुलाब के फूलों की सुगंध प्रसन्नता का आभास कराती है लेकिन क्या आपको पता है गुलाब फूल के टोटके आपको मुसीबतों से भी बचाते हैं, जिससे जीवन में खुशहाली आती है. जी हां , गुलाब के कुछ टोटके धन के साथ अनेक समस्याओं से भी राहत दिलाते है. आइए जानते हैं कि गुलाब के क्या चमत्कारी टोटके हैं.



  • घर में बरकत हमेशा बनी रहे इसके लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब व रोली एक लाल कपड़े में बांधकर हनुमान जी को अर्पित करें. सात दिन तक नियम अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करें और सातवें दिन उस लाल पोटली को घर की तिजोरी में रख दें. 

  • अगर कोई मनोकामना मांगनी है तो शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से हनुमान जी को 11 गुलाब पुष्प अर्पित करें. इसे 11 मंगलवार तक नियम से करें व सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है.

  • अगर आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो शुक्रवार की शाम को लक्ष्मी जी को गुलाब का पुष्प अर्पित करके श्री सूक्त का पाठ करें. गुलाब के फूल को घर की तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी और घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.

  • घर की सुख समृद्धि अगर चली गई है तो पांच लाल गुलाब लें और उसे एक सफेद कपड़े के चार कोनों पर चार फूल बांध दें. एक फूल कपड़े के मध्य भाग में बांधकर उसकी पोटली बना लें. इस पोटली को बहते पानी में प्रवाहित कर दें.

  • घर का कोई भी सदस्य लंबे समय से बीमार चल रहा है तो एक पान के एक पत्ते में गुलाब और बताशे रखकर रोगी के ऊपर से सात बार उतारकर उसे जला दें. ऐसा करने से रोगी के स्वास्थ्य में लाभ होगा.


ये भी पढ़ें:- Puja Colours Significance: पूजा-पाठ में करें इन 4 रंगों का प्रयोग, बनी रहेगी सुख-समृद्धि


Surya Dev Ki Aarti: पाना चाहते हैं सूर्यदेव की कृपा तो रविवार को करें सूर्यदेव की आरती, होंगे अदभुत फायदे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.