Guru Ast 2024: वृषभ राशि में ही अस्त हुए गुरु, इन राशियों पर मंडरा रहा है खतरा, 1 महीने तक रहना होगा सावधान
Guru Ast 2024: गुरु वृषभ राशि में अस्त हो चुके हैं. गुरु का अस्त होना कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं रहने वाला है. जानते हैं किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत होगी.
Guru Ast 2024: बृहस्पति ग्रह को ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. यह एक शुभ ग्रह है. गुरु ग्रह जीवन में सौभाग्य बढ़ाता है. 1 मई को गुरु ग्रह यानी बृहस्पति वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं और 3 मई को वृषभ राशि में ही अस्त हो गए हैं.
गुरु के अस्त होने को ज्योतिष की भाषा में बृहस्पति तारा डूबना या गुरु तारा डूबना भी कहा जाता है. 1 महीने तक अस्त अवस्था में रहने के बाद गुरु 3 जून 2024 को अपनी अस्त अवस्था से निकलकर उदित अवस्था में आ जाएंगे. गुरु की अस्त अवस्था अच्छी नहीं मानी जाती है. जानते हैं अगले 1 महीने तक किन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत होगी.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु का अस्त होना शुभ नहीं रहने वाला है. इस समय आपको सेहत संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. आपको अचानक से धन से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. करियर में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. काम में कई तरह की रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में भी घाटा होने की आशंका है. पार्टनर के साथ झगड़े बढ़ सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का अस्त होना अच्छा नहीं रहने वाला है. आप अपने काम को लेकर चिंतित नजर आ सकते हैं. काम में संतुष्टि न मिलने के चलते आप बार-बार नौकरी बदलते नजर आएंगे. व्यापार में असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. धन के मामले में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. जीवन साथी के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं. आपके खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए वृषभ राशि में गुरु का अस्त होना अच्छे परिणाम लेकर नहीं आया है. आपको जीवन स्तर में कई बदलाव का सामना करना पड़ सकता है जो आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहेंगे. नौकरी में बदलाव की संभावना है. व्यवसाय में घाटा उठाना पड़ सकता है. रिश्तों में कुछ असुविधा का सामना करना पड़ेगा. आपको धन के मामले में संभलकर चलना चाहिए.
मीन राशि (Pisces)
गुरु के अस्त होने से मीन राशि के लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में दबाव और असंतुष्टि मिलने वाली है. व्यावसायिक मोर्चे पर आपको घाटा उठाना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छी समझ बनाए रखने में परेशानी होगी. आपकी आय कम होगी और खर्चे ज्यादा होंगे. अगले एक महीने तक आपके द्वारा किए गए ज्यादातर प्रयास सफल नहीं होंगे. आपके धन हानि के योग बनेंगे.
ये भी पढ़ें
मई में इन राशियों पर मेहरबान रहेंगी लक्ष्मी मां, धन लाभ के बनेंगे योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.