(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Guru Chandal Yog 2023: विनाशकारी गुरु चंडाल योग से बचने के लिए 30 अक्टूबर तक करें ये आसान उपाय
Guru Chandal Upay: गुरु चांडाल योग की वजह से व्यक्ति को धन, शिक्षा, नौकरी, बिजनेस और विवाह में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए इस अशुभ योग का उपाय जरुर करना चाहिए.
Guru Chandal Yog In Aries: कुंडली में कोई ग्रह दोष हो तो उसका नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. यह ग्रह दोष या फिर अशुभ योग कुछ ग्रहों की
युति से भी बन जाते हैं. गुरु चांडाल योग भी इन्हीं अशुभ योगों में से एक है. यह विनाशकारी योग राहु और गुरु एक साथ आने से बनता है. यह खतरनाक योग इस समय मेष राशि में बन रहा है.
गुरु चांडाल योग की वजह से व्यक्ति शारीरिक, आर्थिक और मानसिक हर तरीके से ही परेशान रहता है. इस अशुभ योग की वजह से व्यक्ति के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं. राहु 30 अक्टूबर को मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा. राहु के इस गोचर के बाद गुरु-चांडाल योग खत्म हो जाएगा लेकिन 30 अक्टूबर तक का समय गुरु चांडाल योग की वजह से बहुत भारी रहने वाला है. ऐसे में इस विनाशकारी योग से बचने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं.
गुरु चांडाल योग का प्रभाव
गुरु चांडाल योग की वजह से व्यक्ति में चारित्रिक दोष भी आ सकते हैं. इस योग की वजह से बहुत शारीरिक कष्ट उठाने पड़ते हैं. यह योग वैवाहिक जीवन में कलह बढ़ाता है और हर काम में बाधा डालता है. यह अशुभ योग शिक्षा और करियर में भी रुकावट डालता है. इस योग के अशुभ प्रभाव से कभी-कभी नौकरी भी खोनी पड़ जाती है. स्वतंत्र निर्णय नहीं ले पाता है और हमेशा वित्तीय संकट से घिरा रहता है. इनके पारिवारिक विवाद भी होते रहते हैं. यह योग जातकों को इतना जिद्दी बना देता है कि उसका दूसरों के साथ मिलकर काम करना मुश्किल हो जाता है.
गुरु चांडाल योग के उपाय
गुरु चांडाल योग के शांति के उपाय में सबसे आसान उपाय यह है कि आपको नियमित रूप से अपने मंदिर या घर के पूजा स्थल को साफ करना चाहिए. इसके साथ ही अपने आसपास के बुजुर्ग लोगों का सम्मान करें और उनकी मदद करें. गुरु चांडाल दोष हो तो गुरु को मजबूत करने के उपाय करन चाहिए. गुरु के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
वहीं राहु ग्रह के प्रभाव को कम करने के लिए काले, नीले और भूरे रंग का कम से कम प्रयोग करना चाहिए. इस दोष से बचने के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करें, गुरुवार का व्रत करें और भगवान विष्णु की पूजा करें. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से गुरु चांडाल योग का नकारात्मक प्रभाव कम होता है. गणेश भगवान की पूजा करने से भी गुरु चांडाल दोष का बुरा प्रभाव कम होता है.
ये भी पढ़ें
अक्टूबर का पहला प्रदोष व्रत इस दिन, इन उपायों सारे ग्रह दोष होंगे दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.