Guru Chandal Yog 2023: मंगल की राशि मेष में खतरनाक गुरु चांडाल योग कितने दिन तक रहेगा? जानें किस दिन बदलेगी राहु की चाल
Jupiter Rahu Conjunction: गुरु चांडाल योग का प्रभाव जातकों को मानसिक तौर पर परेशान कर देता है. इस योग के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 30 अक्टूबर को राहु-गुरु की अशुभ युति समाप्त हो जाएगी.
![Guru Chandal Yog 2023: मंगल की राशि मेष में खतरनाक गुरु चांडाल योग कितने दिन तक रहेगा? जानें किस दिन बदलेगी राहु की चाल Guru Chandal Yog 2023 In Aris October Dangerous Effects Rahu Gochar Date Guru Chandal Yog 2023: मंगल की राशि मेष में खतरनाक गुरु चांडाल योग कितने दिन तक रहेगा? जानें किस दिन बदलेगी राहु की चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/71e2d4aa6f100c8f833a58b05af16e201688620909088343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Chandal Yog In Aries: हमारी जन्म कुंडली में कई ग्रह दोष होते हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. कभी-कभी यह दोष या फिर अशुभ योग ग्रहों के राशि परिवर्तन की वजह से भी बन जाता है. इन्हीं अशुभ योगों में से एक है गुरु चांडाल योग. यह खतरनाक योग इस समय मेष राशि में बन रहा है. गुरु चांडाल योग राहु और गुरु एक साथ आने से बनता है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को महाविनाशकारी माना गया है.
गुरु चांडाल योग का प्रभाव
गुरु बुद्धि, ज्ञान और धर्म के कारक होते हैं लेकिन नीच अवस्था में यह शुभ फल नहीं देते हैं. वहीं राहु लोगों को भ्रमित करता है और उनसे अनैतिक कार्य कराता है. राहु और गुरु के साथ आने पर गुरू चांडाल योग बन जाता है जो जातकों को मानसिक तौर पर ज्यादा परेशान करता है. इस अशुभ योग की वजह से व्यक्ति का जीवन स्थिर नहीं हो पाता है. यह योग शादी में भी कई रुकावटें डालता है.
गुरु चांडाल योग के प्रभाव से व्यक्ति कोई भी फैसला सही तरीके से नहीं करता है. गुरु चांडाल योग से जातकों के चरित्र में दोष आ जाता है. जिन लोगों की कुंडली में ये योग बनता है उन्हें कई शारीरिक कष्ट उठाने पड़ते हैं. यह योग वैवाहिक जीवन में कलह बढ़ाता है. यह योग जीवन में कई अड़चनें खड़ी करता है. इस योग की वजह से हर काम देरी से होता है. गुरू चांडाल योग की वजह से व्यक्ति बुरी संगत मे आकर बुरे कर्म करता है.
इस दिन खत्म होगा अशुभ गुरु चांडाल योग
गुरु-चांडाल योग अभी मेष राशि में बना हुआ है. हालांकि जल्द ही यह अशुभ योग समाप्त हो जाएगा. गुरु के साथ राहु हो तो चांडाल योग बनता है. अगर गुरु पर राहु की दृष्टि भी पड़ रही हो तो इस स्थिति में भी गुरु चांडाल योग बनता है. राहु 30 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करने जा रहा है. 30 अक्टूबर को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा. राहु के इस परिवर्तन के बाद मेष राशि में चल रहे गुरु-चांडाल योग से कई लोगों को छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
30 अक्टूबर के बाद इन राशियों की खत्म हो जाएगी परेशानी, तरक्की की रफ्तार को लगेंगे पंख
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)