Guru Chandal Yog: चांडाल योग क्या होता है, कुंडली में अगर ये है तो फौरन करना चाहिए इसका उपाय
Guru Chandal Yog: ग्रह-नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. इसमें से एक अशुभ योग है गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog), जानते हैं कैसे बनता है यह योग और क्या है इसका प्रभाव.
Guru Chandal Yog: कुंडली (Kundali) में बहुत से शुभ और अशुभ योग होते हैं. जिनमें से एक है चांडाल योग (Chandal Yog). इस योग को बहुत विनाशकारी योग माना जाता है. इसके बनने से जातक को बहुत सी परेशानियां और समस्याओं को झेलना पड़ जाता है. जानते हैं क्या होता है चांडाल योग और इस योग का क्या प्रभाव पड़ता है.
क्या होता है चांडाल योग?
कुंडली में गुरु ग्रह (Guru) और राहु (Rahu) के साथ आने से गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog) का निर्माण होता है. इस योग के बनने से व्यक्ति को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रुप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर किसी की कुंडवी में चांडाल योग बन रहा है तो उसे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. साथ ही इस योग के बनने से जातक के मान-सम्मान में भी कमी आती है.
चांडाल योग के बनने से जीवन पर क्या असर पड़ता है?
- अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु और राहु एक साथ होते हैं तो चांडाल योग के बनने से आपके चारित्र पर दाग लग सकते हैं.
- अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी कुंडली में गुरु चांडाल योग का निर्माण हो रहा है तो आपको दांपत्य जीवन (Married Life) में कलह का सामना करना पड़ सकता है.
- कुंडली में गुरु चाडांल योग के बनने से जातक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.
- गुरु चांडाल योग के बनने से आपका पैसा पानी की तरह खर्च होता है.
- इस दोष के बनने से करियर और जॉब में समय-समय पर बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
- गुरु चांडांल बनने से लोग हठी हो जाते हैं और जिद्दी भी बन जाते हैं. जिस वजह से वो लोग सभी के साथ मिलकर काम नहीं कर पाते और एक साथ नहीं चल पाते.
उपाय (Upay)
गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog) होने पर सर्वप्रथन अच्छे ज्योतिषाचार्य से संपर्क कर, विधि पूर्वक उपाय करने चाहिए. इसके साथ ही माथे पर पीले चंदन का टीका लगाना चाहिए. गुरुजनों का आदर सम्मान करना चाहिए. बडे भाई-बहनों की बात मानें. निर्धन विद्यार्थियों की मदद करना चाहिए. किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए, गलत लोगों का साथ तुरंत छोड़ देना चाहिए. नए-नए विषयों को पढ़ना चाहिए. विद्धान लोगों का सम्मान करें.
Janmasthami 2024: जन्माष्टमी कब है मथुरा-वृंदावन में, जानें सही डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.