Guru Chandal Yog: कुंड़ली में गुरु देव बृहस्पति और राहु जब एक साथ आते हैं तो गुरु चांडाल जोग का निर्माण होता है. 22 अप्रैल 2023, शनिवार के दिन गुरु चांडाल योग बन रहा है. अगर आपकी कुंडली में ऐसा योग बना रहा है तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
गुरु चांडाल योग से लोग डरते हैं क्योंकि ये योग लोगों के लिए अशुभ काल लेकर आता है. गुरु चांडाल योग अगर आपकी कुंडली में बन जाए तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में उथल-पुथल का दौर चलता रहेगा.
कुंडली में गुरु चांडाल योग कैसे बनता है? (Guru Chandal Yog in Kundli)
- गुरु चांडाल योग का निर्माण बुद्धि के देवता गुरु और राहु की युति से बनता है.
- राहु का असर होने से बुद्धि से होने वाले सारे काम उल्टे तरीके से होने लग जाते हैं.
- इसके साथ ही अगर आपके चरित्र पर दाग लगते रहते हैं.
- पढ़ने वाले बच्चों को भी पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- वर्कस्पेस पर अगर काम में समस्या आ रही है तो अपनी किसी ज्योतिष की सलाह लेनी चाहिए.
- पिता- पुत्र की बीच तनाव बना रहता है.
- किसी भी निर्णय को लेने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
- धन से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.
गुरु चांडाल योग के उपाय (Guru Chadal Yoga Upay)
- गुरु चांडाल योग से बचने के लिए सूर्य को जल जरुर दें, और सूर्य की उपासना करें.
- माथे पर पीला चंदन का तिलक लगाएं.
- हल्दी की माला जरुर पहनें.
- इस योग से मुक्ति पाने केलिए शिव जी की उपासना जरुर करें.
- हनुमान चालीसा का पाठ रोज करें.
- अपने बड़ों का आशीर्वाद जरुर लें.
- किसी ज्योतिष की सलाह के बाद पीला पत्थर (पुखराज) धारण करें.
- इन उपाय को करने से आपको गुरु चांडाल योग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.