Guru Gochar 2023, Guru Grah Uday: ज्योतिष में गुरु को धन-संपत्ति, उच्च शिक्षा, ऐश्वर्य, संतान, जीवन साथी, मार्गदर्शक, प्रशासक, ज्योतिष, धर्म, उच्च पद आदि का कारक ग्रह माना जाता है. देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन, उदित और अस्त होने का असर सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों में पड़ता है.


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, कुंडली में गुरु की मजबूत स्थिति होने से लोगों को उच्च पद के साथ धन की प्राप्ति होती है. आय के नए साधन खुल जाते हैं. पंचांग के अनुसार देव गुरु बृहस्पति मार्च के महीने में मीन राशि में उदित होने जा रहें हैं. इनके उदित होने से इन राशियों की बंद किस्मत खुल जायेगी. इन्हें बंपर धन लाभ होगा. आइये जानें गुरु के उदित होने से किन राशियों को लाभ होगा?


गुरु के उदय होने से इन राशियों को होगा लाभ


कर्क राशि (Cancer Zodiac): गुरु आपकी राशि से नवम भाव में उदय होंगे. इस दौरान आपके भाग्य में वृद्धि होगी. व्यापार या किसी अन्य काम से यात्रा पर जा सकते हैं. यह यात्रा शुभ फलदायी होगी. इस दौरान आप सुखमय जीवन बिताएंगे. जिस चीज की आपको जरूरत होगी उसकी पूर्ति होगी.


मीन राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु का उदय आपकी राशि में होगा. ऐसे में गुरु उदय होने से आपको अप्रत्याशित लाभ होने वाला है. इस समय आपको आकस्मिक धन प्राप्त हो सकता है. लंबे समय से फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. पुराने निवेश से लाभ मिलेंगे. आय के नये स्रोत खुलेंगे. हर काम में सफलता मिलेगी.


मिथुन राशि (Mithun Zodiac): गुरु का उदय होना मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा. यह समय करियर और व्यापार के लिहाज से लाभप्रद साबित होगा. कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है. नौकरी में मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है. नौकरी के लिए नए ऑफर आयेंगे. बिजनेस के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है.


कुंभ राशि (Kumbh Zodiac): गुरु उदय होकर आपके लिए शुभ समय ला रहें हैं. इस समय आपको आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. इस दौरान रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जो लोग मार्केटिंग, शिक्षा और मीडिया लाइन से जुड़े हैं, उन्हें बहुत लाभ होगा.


यह भी पढ़ें 


Shani Dev: आज शनि अस्त होकर इन राशियों की पलट सकते हैं किस्मत, करें ये उपाय होंगे

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.