Guru Gochar 2023, Jupiter Transit in Aries on 22nd April 2023: कुंडली में बृहस्पति के बलवान होने पर परिवार, समाज और हर क्षेत्र में प्रभाव रहता है. गुरू ग्रह का कल राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इस साल का ये बड़े राशि परिवर्तनों में से एक है. सौरमंडल में बृहस्पति को सबसे बड़ा ग्रह माना गया है. 22 अप्रैल 2023 को सुबह 05:14 के बाद गुरु का मेष राशि में गोचर होगा. बृहस्पति ग्रह इस राशि में 1 मई 2024 तक रहेंगे. 30 अक्टूबर 2023 तक रहेगा गुरू-राहु का चांडाल योग. आइये जानते हैं इसका 12 राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा.
मेष राशि ( Aries)-
गुरू 9वें व 12वें भाव के स्वामी होकर आपकी राशि में विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि 5 वें भाव पर, सांतवीं दृष्टि 7वें भाव पर व नौवीं दृष्टि 9वें भाव पर है. आपकी प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की होगी. आपको संतान संबंधित सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी इसलिए धन लाभ हो सकता है साथ ही खर्च भी बढ़ेगा. धार्मिक और आध्यात्मिक विचारों में वृद्धि होगी. आप तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. बनते हुए कामों में विघ्न उपस्थित होने से आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा और आपका मनोबल भी कम हो सकता है.
गस्त के बीच में प्रभावशाली रहेगा इसलिए आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. प्रॉपर्टी के ऊपर व्यय होगा. इस समय धन का निवेश करना ठीक नहीं होगा. वर्कप्लेस पर जल्दबाजी के कार्यों से बचें जल्दबाजी में किए गए कार्यों से परेशानी में फंस सकते है. प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल समय होगा. विवाह के योग बनेंगे. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर स्वयं पर मानसिक तनावों को हावी ना होने दें.
वृषभ राशि (Tauras)-
गुरू 8वें व 11वें भाव के स्वामी होकर 12वें भाव में विराजमान रहेंगे. गुरू की पांचवीं दृष्टि 4वें भाव पर, सांतवीं दृष्टि 6वें भाव पर व नौवीं दृष्टि 8वें भाव पर है. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में बढ़ोतरी कर सकते हैं. यदि आपने उन पर ध्यान नहीं दिया तो आपको अस्पताल भी जाना पड़ सकता है. शेयर बाजार में इनवेस्ट करने से बचे नहीं तो आपको हानि हो सकती है. पार्टनरशिप में बिजनेस करना आपकी ग्रोथ के लिए अच्छा है. बिजनेस में विस्तार के लिए आपको अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती हैं.
संतान का विवाह संबंध पक्का हो सकता है. पत्नी का सहयोग मिलेगा आप भी उनकी खुशी का ख्याल रखे और ट्रस्ट बनाकर रखे. दोस्त और एंम्पलोइस का पूरा सपोर्ट मिलेगा लेकिन थोड़ा संयम रखें. अच्छा रिजल्ट प्राप्त करना हैं, तो स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. इस दौरान धार्मिक विचार मन में ज्यादा आएंगे और धार्मिक क्रियाकलापों पर आपका अच्छा खर्च होगा. मंदिरों अथवा धार्मिक स्थानों पर तीर्थाटन करने के भी योग बनेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)-
गुरू 7वें व 10वें भाव के स्वामी होकर 11वें भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि तीसरे भाव पर, सांतवीं दृष्टि 5वें भाव पर व नौवीं दृष्टि 7वें भाव पर है. आप जीवनसाथी के संग आनंद के पल व्यतीत करेंगे. यदि पहले से कोई मतभेद हैं तो वे दूर हो जाएंगे. आपके प्रियतम के बीच अच्छे संबंधों का समय होगा और आप प्रेम विवाह की ओर अग्रसर होंगे. आपका संपर्क कुछ विशेष व्यक्तियों से होगा जो आप के लिए बड़े कारगर साबित होंगे. आपका झगड़ा आपके किसी वरिष्ठ अधिकारी से हो सकता है.
उसके बाद चिंता की घड़ियां धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी. इच्छाएं पूर्ण हो पाएंगी. स्टूडेंट्स को शिक्षा में रुकावट के बावजूद आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आपके घर परिवार में किसी न किसी प्रकार का शुभ कार्य का आयोजन निश्चित ही होगा.आप अपने भाई-बहनों की मदद करते हुए नजर आएंगे और इस दौरान छोटी यात्राओं की स्थिति भी बनेगी जो धार्मिक के साथ-साथ कुछ काम के लिए भी हो सकती हैं. आपको अपने मित्रों का सहयोग मिलेगा तथा नए मित्र भी बनेंगे.
कर्क राशि (Cancer)-
गुरू 6वें व 9वें भाव के स्वामी होकर 10वें भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि दूसरे भाव पर, सांतवीं दृष्टि 4वें भाव पर व नौवीं दृष्टि 6वें भाव पर है.आपका स्वास्थ्य थोडा गडबडा सकता है लेकिन उसके बाद धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मतभेद होने की संभावना बन रही है बेहतर होगा कि बेवजह शक करने से बचें. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो उस व्यापार में बड़ा बदलाव या व्यापार बदलने में आपको सफलता मिलेगी. यदि आप नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं तो इस दौरान आपके पास कोई बहुत अच्छा मौका हाथ लग सकता है.
स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षा में अनुकूल परिणाम मिलेंगे. कभी-कभी स्टॉक मार्केट में फायदा हो सकता है लेकिन कोई बड़ा इनवेस्टमेंट करने से बचे. रोमांटिक लाइफ में प्रोब्लम्स रहेगी जिससे पर्सनल लाइफ पर काफी इफेक्ट पड सकता है. आर्थिक नुकसान के भी योग बने हुए हैं. परिवार की सुख सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी और आप विरोधियों को भी मुश्किल में डालते हुए नजर आएंगे. कोर्ट और कचहरी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलेगी और आप अपने क्षेत्र में अग्रणी बनेंगे.
सिंह राशि (Leo)-
गुरू 5वें व 8वें भाव के स्वामी होकर 9वें भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि आपकी राशि पर, सांतवीं दृष्टि तीसरे भाव पर व नौवीं दृष्टि 5वें भाव पर है. बिजनेस में आपके नए-नए कोन्टेक्टस बनेंगे और इनसे लाभ की प्राप्ति होगी. आप किसी परोपकारी या धार्मिक संस्था के साथ मिलकर मानव कल्याण से जुड़े कार्यों में सहयोग दें और सफलता प्रदान करेंगे. नौकरी में किए गए प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी. आपके घर में किलकारी गूंज सकती है यानि आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है.
अगर आप नए घर की तलाश में है तो मकान लेकर नव-निर्मित घर में प्रवेश कर सकते हैं. अचानक से भाग्य पलटेगा और आपको कुछ अच्छी सफलताएं प्राप्त होंगी. इस दौरान लंबी दूरी की यात्राएं और तीर्थाटन के योग बनेंगे. अप्रैल से अगस्त के बीच ज्यादा लंबी यात्राओं से परहेज करना ठीक होगा. आपके सामाजिक तथा पारिवारिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपको साझेदारी में कोई व्यवसाय करने का अवसर मिलेगा.
आपको कई महत्वपूर्ण लोगों से मिलकर अपनी बातचीत करने का और अपने बारे में बताने का मौका मिलेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाएगी. स्वास्थ्य ठीक ही रहेगा परन्तु ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आपको अच्छी सफलता प्रदान कर सकता है और वर्ष के नवंबर और दिसंबर के महीनों में आपको कोई बड़ा पुरस्कार या पदवी दिला सकता है.
कन्या राशि (Virgo)-
गुरू 4वें व 7वें भाव के स्वामी होकर 8वें भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि 12वें भाव पर, सांतवीं दृष्टि दूसरे भाव पर व नौवीं दृष्टि 4वें भाव पर है. आपकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल रह सकती है. यदि आप आध्यात्मिक जीवन से जुड़े हैं या पूजा-पाठ और धार्मिक कामों में मन लगाते हैं तो यह आपको हर वह सफलता प्रदान करेगा. अचानक से कुछ बड़ी स्थितियां आपके सामने आएंगी जो आपके जीवन जीने की दिशा को बदल सकती हैं.
आप मेहनत से भाग्य का निर्माण करने में सफल होंगे. साझेदारी की सम्पति को लेकर अथवा अन्य कारण से भी भाइयों में विवाद हो सकता है.आपके अंदर नए कार्यो के प्रति रूचि बढ़ेगी. प्रचुर मात्रा में मान सम्मान में वृद्धि होगी. आप अचानक से अपने घर और संपत्ति को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेकर सबको आश्चर्यचकित कर सकते हैं. यात्रा के समय विवाद से बचें यात्रा में चोट भी लग सकता है अतः गाडी संभलकर चलाने में ही बुद्धिमानी होगी. बिजनेस में पार्टनरशिप में कोई कार्य होने की सम्भावना बनेगी तथा उससे लाभ भी मिलेगा.
वर्कप्लेस पर डेवलपमेंट के चांसेस बन सकते है. अगर जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद बढ़ा तो वह आपके ससुराल तक भी जाएगा और ससुराल पक्ष से लड़ाई-झगड़े होने की स्थिति बन सकती है. जीवनसाथी की टेककेयर करें क्योंकि इस दौरान दोनों का ही स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है. मामा के यहाँ कोई शुभ कार्य होगा और आपको जाने का मौका मिलेगा. स्टूडेंट्स सबजेक्टस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे.
तुला राशि (Libra)-
गुरू तीसरे व 6वें भाव के स्वामी होकर 7वें भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि 11वें भाव पर, सांतवीं दृष्टि आपकी राशि पर व नौवीं दृष्टि तीसरे भाव पर है. काम के सिलसिले में या किसी और कारण से आप किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हो सकते हैं. मतलब महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा. आप यदि किसी बिजनेस से जुड़े हैं तो उसका व्यापक विस्तार होगा लेकिन उससे पहले आपको कोई चोट खानी पड़ सकती है. आप छोटी दूरी की यात्राओं पर जा सकते हैं. ये यात्राएं काम या अन्य वजह से हो सकती है.
बिजनेस में कामकाज में काफी अड़चनें आएंगी. दांपत्य जीवन में भी सितंबर के बाद से अच्छे समय की आहट होगी और आप अपने जीवनसाथी से निकटता अनुभव करेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार सितंबर से दिसंबर के बीच देखने को मिलेगा. आपकी डिसीजन पावर काफी बैटर होने वाली है. धैर्य रखें और धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहें, सिचुऐशन फिर से आपके अनुकूल हो जाएंगी. धन सम्पति का लाभ मिल सकता है. इन्सुरेंस की परिपक्वता राशि मिल सकती है. भाइयो में पैसों के लेकर कोई विवाद हो सकता है.
प्यार करने वाले को प्यार का सुख मिलेगा संतान के ऊपर खर्च करने का अवसर मिलेगा. वर्कप्लेस पर कई दिनों से लंबित असाइनमेंट को पूरा करने में आप सक्षम होंगे. कार्यक्षेत्र में भी सहकर्मियों का सहयोग आपको आपके काम में आगे बढ़ने का मौका देगा.
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर अपनी राशि के अनुसार करें दान, होगी धन की वर्षा
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
गुरू दूसरे व 5वें भाव के स्वामी होकर 6वें भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि 10वें भाव पर, सांतवीं दृष्टि 12वें भाव पर व नौवीं दृष्टि दूसरे भाव पर है. आप सोर्स ऑफ़ इनकम जनरेट करेंगे. परिवार से आपको हर तरह का सहयोग मिलेगा. परिजन हर सिचुऐशन में आपकी मदद करेंगे. बिजनेस में विरोधी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. आप विवाह के इच्छुक है तो विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. घर परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा परिवार में कोई शुभ कार्य होने के प्रबल योग बन रहा है.
स्ट्रगल कर रहे है तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. सितंबर के बाद से धीरे-धीरे स्थितियां आपकी तरफ मुड़ती हुई नजर आएंगी. कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में पनोति भी मिलने की सम्भावना है. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर को मेहनत का फल जल्द ही मिलेगा. आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. लीवर से संबंधित कोई समस्या सामने आ सकती है. आप किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहेंगे. विदेश यात्रा या सुदूर क्षेत्रों में आपको जाना पड़ेगा. इस दौरान संतान से संबंधित कोई सुखद समाचार आपको मिल सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)-
गुरू आपकी राशि व 4वें भाव के स्वामी होकर 5वें भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि 9वें भाव पर, सांतवीं दृष्टि 11वें भाव पर व नौवीं दृष्टि आपकी राशि पर है. बिजनेस में घाटा होने से मन थोड़ा उदास रहेगा. लेकिन आगे बढ़ने की राह भी नजर आएगी. वर्कप्लेस पर किसी से विवाद भी हो सकता है इसलिए अपने आप पर कंट्रोल रखें. आप मेंटली फ्रीडम को एक्सपीरिएंस करेंगे और अपने डिसीजन से नई सफलताएं प्राप्त करेंगे.
आप अपने हर गोल्स को हासिल करेंगे, जिसकी इच्छा आपके मन में कई वर्षों से थी. आर्थिक समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी और आपके पास धन प्राप्ति के मार्ग सुलभ होने लगेंगे लेकिन पारिवारिक जीवन में कमी आएगी. प्रेम संबंधों के लिए 2023 अनुकूल नहीं रहेगा. झगड़े होने और रिश्ते में बिखराव की स्थिति भी हो सकती है. आपका आलस्य बढ़ेगा जिससे आप मानसिक रूप से परेशान होंगे. आत्मविश्वास की कमी होगी. आपको अपनी संतान को लेकर चिंता हो सकती है.
शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते है इस कारण आप बेवजह परेशान होंगे. आपको अपने कुल देवी-देवता की पूजा करने से प्रबल लाभ के योग बनेंगे. पार्टनरशिप में कोई कार्य कर रहे है तो धैर्य बनाये रखे नहीं तो सम्बन्धो में करवाहट हो सकती है. यदि आप स्टूडेन्ट हैं तो आपकी एकाग्रता भंग होगी और पढ़ाई पर ध्यान नहीं रहने से शिक्षा संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको भाग्य का सहयोग अवश्य मिलेगा.
मकर राशि (Capricorn)-
गुरू तीसरे व 12वें भाव के स्वामी होकर 4वें भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि 8जी भाव पर, सांतवीं दृष्टि 10वें भाव पर व नौवीं दृष्टि 12वें भाव पर है. आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. ये यात्रा पर्सनल या वर्क लोड के सिलसिले में हो सकती है. स्पीरिचुअल कामों में पैसा ज्यादा खर्च हो सकता है. आपका झुकाव धार्मिक और आध्यात्मिक मामलों में बढ़ सकता है.भौतिक सुखों से ज्यादा शांति आपको आध्यात्मिक चिंतन से मिलेगी.
आपको शयन सुख की प्राप्ति होगी. बिजनेस में आपको अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा. धन हानि का योग बन रहा है. धन उपार्जन के नए-नए रास्ते तलाशने पर सकते हैं. सुख के सम्बंध में के लिए यह बढ़िया अवसर है अपना प्रयास शुरू कर दे निश्चित ही संतान सुख मिलेगा. वर्कप्लेस पर अपने काम करने के बारे में बहुत उत्साही महसूस करेंगे, लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर किसी भी मामले में किसी पर ट्रस्ट नहीं करें. समाज में आपका यश और इज्जत बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ प्यार और गर्मजोशी के कुछ प्यारे पल बिताएंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)-
गुरू दूसरे व 11वें भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि 7वें भाव पर, सांतवीं दृष्टि 9वें भाव पर व नौवीं दृष्टि 11वें भाव पर है. इस दौरान आपका ध्यान अपने दोस्तों के साथ ज्यादा रहेगा. मौज-मस्ती में ज्यादा समय बिताएंगे. मटरगश्ती अधिक होने से हैल्थ बिगड़ सकता है. बेवजह की यात्राओं से आपको कम से कम अक्टूबर तक बच कर रहना चाहिए क्योंकि उनमें न केवल धन खर्च होगा बल्कि शारीरिक समस्याएं भी परेशान करने की स्थिति बना सकती हैं.
आपको अपने आलस्य से इस समय में दूर रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशानियों में डाल सकता है और आपके महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं. आप काम के सिलसिले में बाहर या विदेश में रह रहे हैं तो, घर लौट सकते हैं. भाग्य को प्रबल बनाने के लिए आपको कठिन प्रयास करने होंगे लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ी वृद्धि होने के योग बन सकते हैं. धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा और पारिवारिक जीवन में भी उत्साह बना रहेगा.
जीवनसाथी से आपकी स्थिति को अच्छा बनाएगा. वर्कप्लेस पर आपको अधिकारियो का सहयोग मिलेगा. नौकरी में प्रोन्नति भी मिलेगी. सामजिक तथा पारिवारिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. भाई-बहनों के साथ तर्क आपको काफी उदास कर सकता है और आप असहाय महसूस कर सकते हैं. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर मजेदार चीजों के प्रति विचलित हो सकते हैं.
मीन राशि(Pisces)-
गुरू आपकी राशि व 10वें भाव के स्वामी होकर दूसरे भाव विराजित है. गुरू की पांचवीं दृष्टि 6वें भाव पर, सांतवीं दृष्टि 8वें भाव पर व नौवीं दृष्टि 10वें भाव पर है. आप वर्कप्लेस में पोजिटीव डेवलपमेंट के बारे में प्रयासरत रहेंगे. दफ्तर में कोई खुशखबरी मिल सकती है. बिजनेस के लिए आप कहीं बाहर जा सकते हैं ऐसे में संभव है कि आपको अपना घर बदलना पड़े. अपनी वाणी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि उसकी वजह से बहुत सारी समस्याएं सामने आ सकती हैं.
आपकी माता जी की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही है तो अब इसमें सुधार देखने को मिलेगा. छोटी तथा लम्बी यात्रा करनी पड़ सकती है और इससे लाभ भी मिलेगा. मान-सम्मान में बढोत्तरी हो सकता है. योगाभ्यास करे मन बुद्धि शांत रहेगा. ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध बनाए रखने से ही लाभ होगा, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं. आपको भोजन से संबंधित समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि असंतुलित भोजन या विषाक्त भोजन से आपको शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
परिवार में धन संपत्ति को लेकर वाद-विवाद भी सामने आ सकते हैं. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है या किसी का विवाह भी संपन्न हो सकता जिससे घर में खुशियां आएंगी. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करेंगे.