Guru Gochar 2023, Jupiter Transit Positive Effect: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को काफी शुभ फल देने वाला ग्रह माना जाता है. वे वैभव, धन, संपदा के कारक ग्रह हैं. देवगुरु बृहस्पति जब राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर ज्ञान, वृद्धि, शिक्षा, संतान, दान, पिता-पुत्र संबंध आदि पर पड़ता है.


ज्योतिष गणना के अनुसार, देव गुरु बृहस्पति 24 नवंबर 2022 को सुबह 4 बजकर 27 मिनट से मीन राशि में सीधी चाल से चल रहें हैं. ये यहां पर 21 अप्रैल 2023 तक सीधी चाल से संचरण करेंगे. उसके बाद ये 21 अप्रैल 2023 को 8 बजकर 43 मिनट मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इनके राशि परिवर्तन से इन राशियों की किस्मत खुल जाएगी और इनकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी.


गुरु गोचर से इन राशियों को होगा फायदा 


मेष राशि: गुरु गोचर के दौरान इनके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. व्यापारियों के लिए यह समय मुनाफा बढ़ाएगा. धन लाभ के योग बने हैं. स्टूडेंट्स को इस दौरान सफलता मिल सकती है.


मिथुन राशि : गुरु गोचर के दौरान इन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. इन्हें हर क्षेत्र में लाभ और सफलता दोनों मिलेगी. घर- परिवार में खुशियां आएंगी. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है.


कर्क राशि : इन्हें करियर में कई मौके मिलेंगे. आय में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की होगी. मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. घर-परिवार में खुशियां आएंगी.


कन्या राशि : इनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे. किसी ख़ास मित्र के आने की संभावना है. करियर में नए ऑफर आयेंगे.


तुला राशि:  मेष राशि में गुरु गोचर तुला राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है. व्यापार में मुनाफा होगा. अटका हुआ काम पूरा होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


मीन राशि: मेष राशि में गुरु गोचर की अवधि में अचानक से धन लाभ होगा. नौकरी में स्थिति बेहतर होगी. इस दौरान कोई बड़ी व्यापारिक डील पक्की होगी.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.