Guru Gochar 2024: भाग्य, धन, वैवाहिक जीवन के कारक गुरु 12 साल बाद वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं. गुरु का गोचर बहुत मायने रखता है, क्योंकि इससे सभी राशियों पर शुभ-अशुभ असर देखने को मिलता है.


गुरु 1 मई 2024 को दोपहर 01.50 मिनट पर मेष राशि से निकलर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु की बदलती चाल कुछ राशियों के लिए बेहद लाभदायक होने वाली है. बृहस्पति की कृपा से उन्हें परिवार के साथ आर्थिक तौर पर भी अपार खुशियां मिलेंगी. जानें गुरु गोचर 2024 से किन राशियों को होगा लाभ.


गुरु गोचर 2024 इन राशियों की चमकेगी किस्मत


कन्या राशि - गुरु के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के जातकों का भाग्योदय होगा. देवगुरु बृहस्पति के भाग्य भाव में उपस्थित होने से हर कार्य में आपको सफलता मिलेगी. धन के साथ करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. धनलक्ष्मी का आगमन होगा. इसके साथ दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.


मकर राशि - मकर राशि वालों को गुरु गोचर शिक्षा के क्षेत्र में फायदा पहुंचाएगा. कॉंपीटीशन एग्जाम की की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. शादी के लिए अच्छे रिश्ते आएंगे, जल्द मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. व्यापारी वर्ग को गुरु की कृपा से तरक्की देखने को मिलेगी. नौकरी की तलाश पूरी होगी. गुरु का गोचर तीव्र गर्मी में हो रहा है ऐसे में जरुरतमंदों को जल दान, पीले फल, आम का दान करें, इससे वह जल्द प्रसन्न होते हैं.


वृषभ राशि - गुरु आपके लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में जिस काम को लंबे समय करने की सोच रहे हैं वो पूरा होगा. यात्रा के योग बन रहे हैं. धर्म-कर्म के काम में रुचि बढ़ेगी. जो आपको मानसिक लाभ देगी. घर में कोई मांगलिक कार्य शीघ्र पूरा होगा. लव लाइफ के लिहास से ये गोचर बहुत लकी रहेगा. दांपत्य जीवन में भी परेशानियां दूर होंगी.


तुला राशि - तुला राशि वालों को बृहस्पति का गोचर समृद्धि प्रदान करेगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी में आपको कार्य की सराहना होगी. कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. परिवार में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. गुरु की कृपा प्राप्ति के लिए आप केले का दान करें.


Vaishakh Month 2024 Vrat Tyohar: वैशाख में अक्षय तृतीया, भौमवती अमावस्या कब ? जानें इस महीने के व्रत-त्योहार की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.