Guru Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों की चर्चा की गई है. सभी ग्रहों का प्रभाव राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक रूप से पड़ता है. बात करें गुरु ग्रह या बृहस्पति ग्रह की तो, ज्योतिष में इसे विशेष ग्रह माना गया है, जोकि भाग्य का कारक होता है. ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो तो उसे किसी भी काम में भाग्य का साथ नहीं मिलता है और जीवन में परेशानियां लगी रहती है.
जिस व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति खराब हो तो उसे आर्थिक, शारीरिक, संतान कष्ट, वैवाहिक जीवन और अन्य तरह की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्योंकि खराब गुरु अभाग्य का कारण बन जाता है.
कैसे जानें कुंडली में खराब है बृहस्पति
- गुरु ज्ञान के कारक होते हैं. अगर किसी व्यक्ति का पढ़ाई में मन नहीं लगता या शिक्षा क्षेत्र में अड़चन आती है तो यह कुंडली में खराब गुरु का संकेत है.
- गुरु को भाग्य का कारक भी माना जाता है. ऐसे में धन की हानि, जरूरी कामों में रुकावटें आना, विवाह में अड़चन, कार्य सफल न होने का संकेत भी गुरु दोष को दर्शाता है. क्योंकि कुंडली में गुरु की खराब स्थिति होने पर किसी काम में आपको भाग्य का साथ नहीं मिलता है.
- पेट संबंधी शारीरिक समस्याएं जैसे कब्ज, गैस, अपच भी कमजोर गुरु का संकेत है. इसके साथ ही गुरु की स्थिति कमजोर होने पर आंख, गला, कान, सांस और फेफड़ों से संबंधित बीमारियां झेलनी पड़ती है.
- समाज में मान-सम्मान की कमी होना, अचानक अच्छा खासा बिजनेस ठप हो जाना, तरक्की रुक जाना या सपने में बार-बार सांप दिखना भी कुंडली में खराब बृहस्पति का संकेत माना जाता है.
कुंडली में खराब हो बृहस्पति तो करें ये काम
- कुंडली में गुरु की स्थिति खराब या प्रतिकूल हो तो व्यक्ति को बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखना चाहिए और केले वृक्ष की पूजा करनी चाहिए. साथ ही आप केले का वृक्षारोपण करें तो यह और भी अच्छा है. इस बात का ध्यान रखें कि, कम से कम 16 बृहस्पतिवार का व्रत जरूर रखें
- खराब बृहस्पति से विवाह में भी अड़चन आती है. इसके लिए व्यक्ति को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करती चाहिए.
- ज्योतिष सलाह से पुखराज रत्न धारण करने से भी गुरु ग्रह मजबूत होकर शुभ फल देते हैं.
- गुरुवार के दिन 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः' मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला जाप करें. इससे गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है.
- ज्योतिष के अनुसार खराब बृहस्पति को मजबूत बनाने के लिए गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए और पीले वस्त्र पहनना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Moon: सभी ग्रहों में क्यों महत्वपूर्ण है चंद्रमा, चंद्रमा की शुभता पाने के लिए करें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.