(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Guru Margi 2022: दिवाली के बाद इन राशियों पर बरसेगी गुरु कृपा, सुख-समृद्धि के साथ अच्छे दिन होंगे शुरू
Guru Margi 2022, Jupiter Transit: दिवाली के बाद देवगुरु बृहस्पति मीन राशि में मार्गी होंगे. इनके मार्गी होने से इन राशियों की चांदी कटेगी. प्रबल धनलाभ की संभावना है.
Guru Margi 2022, Jupiter Transit: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति का विशेष महत्व बताया गया है. ग्रहों के परिवर्तन या उनकी चाल में परिवर्तन का लोगों पर प्रभाव पड़ता है. वक्री गुरु दिवाली के बाद मार्गी होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि देवगुरु बृहस्पति ने 29 जुलाई 2022 को मीन राशि में गोचर किया था. गुरु वक्री अवस्था में गोचर किये थे. अब 26 अक्टूबर को मीन राशि में ही वक्री होंगे. गुरु 24 नवंबर 2022 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इससे इन राशियों को विशेष धनलाभ होने की संभावना है.
धार्मिक ग्रन्थ महाभारत के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति महर्षि अंगिरा के पु्त्र हैं. शास्त्रों के अनुसार बृहस्पति ग्रह ब्रह्मा को प्रतिनिधित्व करते हैं. मान्यताओं के अनुसार, केले के वृक्ष की पूजा गुरु के रूप में करने से हर कामना पूरी होती है. देव गुरु का वर्ण पीला है.
वृषभ राशि: देव गुरु बृहस्पति के मीन राशि में मार्गी होना वृष राशि के लिए अच्छा समय लेकर आएगा. वृषभ राशि के जातकों की आय में सफलता मिलेगी. आय के नए स्रोत बढ़ेंगे और इनकम में बढ़ोत्तरी होगी. वाहन और संपत्ति खरीदने के योग बने हैं. संबंधो में मधुरता आयेगी. नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को नौकरी के लिए नया ऑफर मिल सकता है. इनकी तरक्की हो सकती है. व्यापार में बड़ी डील मिल सकती है. इस दौरान इन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
कर्क राशि: बृहस्पति के मार्गी होने से कर्क राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. कारोबारी में अच्छा लाभ हो सकता है. जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हुए हैं. उन्हें अधिक मुनाफा मिलेगा. साथ ही व्यापार से जुड़े मामलों के लिए विदेश जा सकते हैं.
कुंभ राशि: आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्टूडेंट्स को आशातीत सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र पर आपकी प्रशंसा होगी. इनकम के स्रोत बढ़ेंगे. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.