Guru Margi 2022, Jupiter Transit: ज्योतिष शास्त्र में गुरु का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सभी 9 ग्रहों में बृहस्पति एक प्रमुख ग्रह मानें गए हैं. देवगुरु बृहस्पति शुभता, वैवाहिक जीवन, धर्म और भाग्य के कारक ग्रह हैं. इन्हें शुभ फल देने वाला ग्रह कहा जाता है. ये एक वर्ष में अपनी राशि बदलते हैं. पंचांग के अनुसार, गुरु 24 नवंबर 2022 को सुबह 04 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे.


गुरु मार्गी होने का सभी राशि के जातकों पर बेहद खास प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि जिन जातकों की कुंडली में गुरु अच्छे भाव में रहते है. वे उन्हें सदैव शुभ फल ही प्रदान करते हैं. गुरु के कारण जातक के जीवन में खुशियां आती हैं.


मीन राशि में गुरु मार्गी होने से बनेगा हंस पंच महापुरुष योग


पंचांग के अनुसार, 24 नवंबर 2022 को गुरु के मीन में मार्गी होने पर हंस पंच महापुरुष योग का निर्माण होगा. ज्योतिष में इस योग को धन, व्यापार और करियर में वृद्धि का कारक माना गया है. हंस पंच महापुरुष योग से हर कार्यों में सफलता मिलती है. उनकी बुद्धि कौशल का विकास होता है.


हंस पंच महापुरुष योग का मीन राशि पर प्रभाव


गुरु का मीन राशि में मार्गी होना और हंस पंच महापुरुष योग का निर्माण होना मीन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इनकी आर्थिक स्थिति को मजबूतहोगी. यह योग इनकी हर मनोकामना पूर्ण होने में सहायक होगा. विवाह योग्य जातकों का विवाह हो सकता है या इसका ऑफर आ सकता है. मीन में गुरु मार्गी के दौरान इस राशि के जातक कोई नया कार्य या व्यवसाय शुरू करते हैं तो यह समय उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो उनकी यह तलाश पूरी हो सकती है.


गुरु मार्गी का मीन राशि पर प्रभाव


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मीन राशि के जातकों के लिए गुरु पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं और वे आपके पहले भाव में मार्गी होंगे. साथ ही देवगुरु पर न्याय के देवता शनि की नजर भी है. ऐसे में इन जातकों के करियर और जीवन कई बदलाव होंगे. इसके प्रबाह्व से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है.


यह भी पढ़ें


Shani Dev: शनि देव ने साल 2022 में दो बार बदली चाल, अब 2023 में कब करेंगे राशि परिवर्तन? जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.