Guru Margi 2023: गुरु की सीधी चाल इन राशियों पर पड़ेगी भारी, जानें किन लोगों को रहना होगा सावधान
Jupiter Direct In Aries: गुरु 31 दिसंबर को मार्गी हो रहे हैं. मार्गी अवस्था में कोई ग्रह वक्री अवस्था से बाहर आकर सीधी चाल चलने लगता है. गुरु का मार्गी होना कुछ राशियों के लिए अशुभ रहेगा.
Guru Margi Effects: ज्योतिष में गुरु को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. बृहस्पति महाराज को कुंडली में संतान का कारक माना जाता है. वो मीन और धनु राशि के स्वामी भी हैं. यह कर्क राशि में उच्च और मकर राशि में नीच के होते हैं. गुरु की चाल में बदलाव का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. साल 2023 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर गुरु ग्रह मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. अपनी मार्गी अवस्था के दौरान गुरु सीधी चाल चलेंगे. गुरु की सीधी चाल कुछ राशि के जातकों पर भारी पड़ने वाली है. जानते हैं गुरु के मार्गी होने के दौरान किन लोगों को सावधान रहने की जरूरत होगी.
तुला राशि (Libra)
गुरु तुला के मित्र ग्रह नहीं हैं क्योंकि यह आपके लग्न भाव के स्वामी शुक्र के प्रति शत्रुता का भाव रखते हैं. इसलिए गुरु का मार्गी होना तुला राशि वालों के नुकसानदायक साबित हो सकता है. गुरु के मेष राशि में मार्गी होने से आपको नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. आपकी नौकरी में कुछ परेशानियां आ सकती हैं जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में रहेंगे. गुरु का मार्गी होना आपके लिए फलदायी नहीं रहेगा. आपको आर्थिक नुकसान हो सकता ह. इसलिए आपको इस अवधि में धन से जुड़े मामलों में कोई भी जोखिम उठाने से बचना चाहिए.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में गुरु देव दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं. गुरु के मार्गी होने से आपको धन और परिवार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. आपके अंदर प्रेम की भावनाएं कम होने लगेंगी जिसकी वजह से वाद-विवाद बढ़ सकता है. इस राशि के जो जातक व्यापार से जुड़े हुएं उन्हें बड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है. इस दौरान आपकी सेहत खराब हो सकती है जिसकी वजह से आपके खर्चे बढ़ जाएंगे. कार्यक्षेत्र में काम का दबाव रहेगा, कई चुनौतियां आ सकती हैं.
मकर राशि (Capricorn)
गुरु 31 दिसंबर 2023 को आपके चौथे भाव में मार्गी हो रहे हैं. बृहस्पति मार्गी होकर मकर राशि वालों की परेशानियां बढ़ा सकते हैं. इस दौरान आपके खर्चे जरूरत से ज्यादा बढ़ सकते हैं. आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है. आपके किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. जिस पर आप धन खर्च कर सकते हैं. इस अवधि में आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसलिए आपको बाहर आते-जाते समय या वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आपको खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी वरना आपका बजट बिगड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
इस साल का अंतिम प्रदोष व्रत आज, भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए कर लें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.