Guru Margi 2023: 31 दिसंबर से बदलेगी गुरु की चाल, जानें देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव
Jupiter Direct In Aries: गुरु 31 दिसंबर को मार्गी हो रहे हैं. मार्गी अवस्था में कोई ग्रह वक्री अवस्था से बाहर आकर सीधी चाल चलने लगता है. जानते हैं कि मार्गी गुरु का देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
![Guru Margi 2023: 31 दिसंबर से बदलेगी गुरु की चाल, जानें देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव Guru margi december date 2023 jupiter impact on the country and the world Guru Margi 2023: 31 दिसंबर से बदलेगी गुरु की चाल, जानें देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/c0556bec737e325006424a1df6c497621701914745253223_6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Margi Effects: ज्योतिष शास्त्र में गुरु को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. बृहस्पति महाराज को कुंडली में संतान का कारक माना जाता है. वह मीन और धनु राशि के स्वामी भी हैं. वहीं कर्क राशि में उच्च और मकर राशि में नीच के होते हैं. साल 2023 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर गुरु ग्रह सुबह 7 बजकर 08 मिनट पर मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. अपनी मार्गी अवस्था के दौरान गुरु सीधी चाल चलेंगे. जानते हैं कि गुरु की सीधी चाल का पूरे देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
गुरु के मार्गी होने का देश दुनिया पर प्रभाव
गुरु के मार्गी होने के दौरान लोगों के अंदर लोगों के अंदर आध्यात्मिकता और शांति की भावना बढ़ेगी. लोगों का झुकाव आध्यात्मिकता की तरफ बढ़ेगा. गुरु के प्रभाव से खुद को प्रबुद्ध करने की तलाश करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखने को मिलेगी. इसके अलावा देश में पूजा-पाठ में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें जैसे कि तेल, घी, सुगंधित तेल और सुगंधित उत्पादों के दाम में कमी आ सकती है. गुरु के प्रभाव से साल 2024 की शुरुआत में राष्ट्र के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
मेष राशि में गुरु के मार्गी होने से लोगों में परिपक्वता आएगी और कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी. देश और दुनिया में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को आवश्यक देखभाल और उन्नत उपचार करने में कामयाबी मिलेगी. परामर्शदाता, शिक्षक, प्रशिक्षक, प्रोफेसर जैसे शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को गुरु के मार्गी होने से लाभ मिलेगा. हालांकि कार्यस्थल पर कुछ अनिश्चितताएं या प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.
मेष राशि में गुरु के मार्गी होने का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा. मेष राशि में बृहस्पति के मार्गी होने से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, सार्वजनिक क्षेत्र, फार्मा क्षेत्र और हीरा उद्योग में संतोषजनक परिणाम मिलने की संभावना है. इस दौरान आवास उद्योग, रसायन और उर्वरक उद्योग में भी विकास और प्रगतिशीलता देखने को मिलेगी. बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस कंपनी और रबर इंडस्ट्रीज में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)