Jupiter Retrograde 2022: ज्योतिष गणना के मुताबिक, देवगुरु बृहस्पति 24 नवंबर 2022 को वक्री से मार्गी हो चुके है. वे स्वराशि मीन में ही मार्गी होकर संचरण कर रहे हैं. जब तक गुरु वक्री यानी उल्टी चाल से संचरण कर रहे थे. तब तक मीन राशि वालों की प्रगति और तरक्की पर ब्रेक सी लगी हुई थी, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, ग्रहों के वक्री अवस्था में होने पर उनकी चाल और प्रभाव धीमा हो जाता है. ऐसे में गुरु के मार्गी होने से इस राशि वालों के व्यक्तित्व निखार आएगा. मार्गी गुरु उन्हें समाज में मान-सम्मान दिलाएंगे, क्योंकि गुरु आपकी कुंडली के शुभ स्थानों पर नजर रखे हुए हैं. इसलिए आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आइये जानें मीन राशि के जातकों को मार्गी गुरु और क्या-क्या लाभ पहुंचाएंगे?
रुका हुआ कार्य हो सकता है पूरा
वर्क लोड बढ़ने के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. इससे आपके मान-सम्मान और आर्थिक स्थिति में शुभ वृद्धि होगी. ऑफिस में लंबे समय से जिस कार्य को समय नहीं दे पा रहे थे. उसे अब पूरा कर सकते हैं. इसे पूरा करने के लिए बॉस व उच्चाधिकारियों की तरफ से कहा जा सकता है.
मार्गी गुरु दिलाएंगे नई पहचान
जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. धार्मिक कार्यों जैसे पाठ-पूजा व दान पुण्य में रूचि बढ़ेगी. धार्मिक यात्रा के लिए यह समय बेहद उपयुक्त है. स्टूडेंट्स के लिए यह समय बेहद उपयोगी है. इस दौरान आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. इसमें सफलता मिलेगी. ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु आपका सपोर्ट करेंगे. इस समय का पूर्ण लाभ उठाएं.
समाज में सम्मान बढ़ेगा
इस दौरान संतान के व्यक्तित्व और प्रदर्शन में निखार आयेगा. संतान द्वारा किये गए सम्मानित कार्यों से समाज में आपका नाम रोशन होगा. संतान प्राप्ति के योग भी हैं. गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. उन्हें समय-समय पर डॉक्टर से सलाह लेते रहना चाहिए. साथ ही सेहत संबंधी नियमों का कठोरता से पालन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें
Mercury Transit 2022: दिसंबर के शुरु से ही इनकी बढ़ेगी इनकम, अचानक ढेर सारे पैसे मिलने के बने हैं योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.