Pradosh Vrat Upay: 26 अक्टूबर यानी आज गुरु प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जाना जाता है. यह व्रत माता पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है. पुराणों के अनुसार इस व्रत को करने से अच्छे स्वास्थ और लम्बी आयु की प्राप्ति होती है. जो प्रदोष व्रत गुरुवार के दिन पड़ता है उसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार होने के कारण इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ श्री हरि विष्णु जी की भी कृपा बरसेगी. इस दिन किए गए कुछ खास उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं.


गुरु प्रदोष के दिन करें ये उपाय




    • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु प्रदोष व्रत के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर सूखा नारियल अर्पित करें. मान्यता है कि इस दिन सूखा नारियल अर्पित करने से सेहत संबंध समस्याओं से छुटकारा मिलता है.  





  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु प्रदोष के दिन जल में काला तिल और गुड़ मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इस दिन ये उपाय करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-सौभाग्य का वरदान देते हैं.

  • प्रदोष व्रत के दिन काले तिल को छत पर पक्षियों के खाने के लिए रखने से जातकों को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. गुरु प्रदोष व्रत के दिन इस उपाय को करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.

  • इस दिन चांदी के किसी पात्र में गंगाजल, दूध, चावल और बताशा डालकर सूर्यास्त के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. इस उपाय को करने से जीवन में सुख-शांति आती है.

  • आज के दिन दूध और चावल की खीर बनाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों में दान करना चाहिए. इस उपाय को करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

  • आज के दिन पूरे घर को गंगा जल छिड़क कर पवित्र कर लेना चाहिए. माना जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन घर में गंगाजल छिड़कने से सुख-शांति और समृद्धि आती है. इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है.

  • गुरु प्रदोष व्रत के लिए शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करने के भी विशेष लाभ मिलते हैं. इस दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के वस्त्र और पीले रंग के फल फूल अर्पित करना चाहिए. इससे शिव और विष्णु भगवान की कृपा प्राप्त होती है.


ये भी पढ़ें


कुंभ राशि वालों को इस दिन मिलेगी शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति, चमकेगा किस्मत का तारा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.