Guru Purnima 2022 Kundali Dosh Upay: हर व्यक्ति के लिए गुरु का विशेष महत्व होता है. हिंदू धर्म में तो गुरु (Guru) का स्थान भगवान से ऊंचा बताया गया है. गुरु हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं. यदि कुंडली में गुरु उच्च और प्रबल स्थान पर हैं तो हमें कार्यों में सफलता, यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है. गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2022) के दिन गुरु की विशेष रूप से पूजा की जाती है. इस बार 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2022 Tithi) है.


पंचांग के मुताबिक, इस बार गुरु पूर्णिमा पर 4 राजयोग (Guru Purnima Raj Yoga) बन रहे हैं. ऐसे दुर्लभ शुभ संयोग में गुरु पूजन से कुंडली के सारे दोष समाप्त हो जायेंगे. इसके लिए भक्तों को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कुंडली के गुरु दोष को दूर करने के ये उपाय जरुर करने चाहिए. ये उपाय अति उत्तम फलदायी हैं.   


गुरु पूर्णिमा 2022: गुरु दोष निवारण उपाय (Guru Purnima 2022: Guru Dosh Remedy)



  1. गुरु पूर्णिमा के दिन अपने घर पर गुरु को आमंत्रित कर उनका विधि पूर्वक पूजन करें. उन्हें भोजन कराएं तथा उपहार प्रदान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें. उसके बाद उन्हें ससम्मान विदा करें. ऐसा करने से गुरु की असीम कृपा प्राप्त होगी. उनकी कृपा से कुंडली में व्याप्त दोष समाप्त हो जायेंगे.

  2. भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें. पूजा के दौरान उन्हें पीले फूल, फल, अक्षत्, चंदन, पंचामृत, तुलसी के पत्ते, बेसन के लड्डू आदि अर्पित करें. उसके बाद विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा का पाठ करें. अंत में भगवान विष्णु की आरती कर पूजा समाप्त करें. विष्णु भगवान की कृपा से भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि आयेगी. उनकी तरक्की का मार्ग सशक्त होगा.

  3. गुरु पूजा के बाद किसी गरीब और जरूरत मंद ब्राह्मण को पीला वस्स्त्र, चने की दाल, हल्दी, सोना, केसर, पीतल के बर्तन आदि चीजों का दान करें. ऐसा करने से कुंडली से गुरु दोष समाप्त होगा.

  4. देव गुरु बृहस्पति की पूजा करें और बृहस्पति चालीसा का पाठ करें. इससे भगवान विष्णु के साथ-साथ बृहस्पति देव की भी कृपा प्राप्त होगी. इससे गुरु दोष समाप्त होगा.

  5. गुरु पूर्णिमा के दिन से गुरु ग्रह के मंत्र ओम बृं बृहस्पतये नमः का नियमित जाप करें. इससे कुंडली का गुरु दोष ख़त्म हो जायेगा और जीवन में तरक्की होगी.

  6. अपने पूजा स्थल पर गुरु यंत्र की स्थापना कर नियमित रूप से जाप करें.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.