Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर बन रहा ग्रहों का अद्भुत संयोग, पलटेगी इनकी किस्मत, होगा भाग्योदय
Guru Purnima 2022 Date: हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा की जाती है. ग्रहों के अद्भुत संयोग से इस बार की गुरु पूर्णिमा बेहद खास हो गई है.
Guru Purnima 2022 Planets Combination: हिंदू धर्म में वैसे तो हर पूर्णिमा का महत्व होता है परंतु आषाढ़ माह की पूर्णिमा बेहद खास होती है. आषाढ़ की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा पर गुरु के पूजन का महत्त्व शास्त्रों में बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन गुरु की पूजा करने से कुंडली के गुरु दोष दूर हो जाते हैं. पंचांग के अनुसार, इस बार गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई को पडेगा. इस दिन 3 प्रमुख ग्रह एक ही राशि में विराजमान रहेंगे. पंचांग के मुताबिक़, गुरु पूर्णिमा के दिन सूर्य, शुक्र और बुध ग्रह मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे. 3 ग्रहों के एक ही राशि में होने से त्रिग्रही योग का निर्माण होता है. ज्योतिष के अनुसार त्रिग्रही योग बहुत शुभ फलदायी होता है. इस अद्भुत संयोग का कुछ राशियों पर बेहद शुभ प्रभाव पडेगा. इन राशियों को भरपूर धनलाभ होगा.
मिथुन राशि: इस दौरान मिथुन राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक आयु में वृद्धि होगी. खर्चों पर अंकुश लगेगा. बचत बढ़ेगी. परिवार में चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा. वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.
तुला राशि: इन जातकों को नौकरी मिलने के आसार हैं. लम्बे समय से अटका हुआ कार्य पूरा होगा. आर्थिक लाभ होने के योग बनें हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वालों के लिए यह समय अनुकूल है. उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है.
धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए यह समय उत्तम रहेगा. इन्हें कार्यस्थल पर तारीफ मिल सकती है. इनके बॉस इनके कार्यों से अति प्रसन्न रहेंगे. जो स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं. उन्हें शुभ समाचार मिले सकता है. जो लोग प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं. उनके लिए निवेश लाभदायी होगा. इस राशि के लोग भवन या नया वाहन खरीद सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.