Guru Purnima 2022, Astrology Remedies, Jupiter Upay: गुरु को ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह को सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह माना गया है. बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा गया है. इसीलिए इसे देव गुरु बृहस्पति के नाम से भी जाना जाता है. गुरु के कमजोर होने से जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुंडली में जब गुरु कमजोर होता है तो ये परेशानियों का सामना करना पड़ता है-



  • नौकरी में बाधा.

  • सरकारी जॉब में देरी.

  • उच्च शिक्षा में बाधा.

  • आय में वृद्धि नहीं होती है.

  • सम्मान में कमी.

  • घर परिवार और समाज में आदर नहीं मिलता है.

  • पेट के रोग घेरे रहते हैं.

  • विवाह में देरी.


गुरु पूर्णिमा पर बृहस्पति ग्रह को बनाएं शुभ (Guru Purnima 2022 Date)
देव गुरु बृहस्पति को शुभ बनाने के लिए उत्तम दिन नजदीक आ रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 13 जुलाई 2022 को आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा तिथि को वेदों के रचयिता वेदव्यास का जन्म हुआ था. जानें इस दिन गुरु के उपाय-



  • गुरु पूर्णिमा के दिन व्रत रखें.

  • पीले रंग के वस्त्र धारण करें.

  • गुरुजनों का आदर सम्मान करें.

  • भगवान विष्णु की उपासना करें.

  • पीले रंग की वस्तुओं का दान करें.

  • केले के वृक्ष की पूजा करें और दीपक जलाएं.

  • आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की मदद करें.

  • ज्ञान के विकास में योगदान दें.

  • पुस्तकों का दान करें.
    शिक्षण सामग्री का दान करें.


गुरु का मंत्र (Guru Mantra In Hindi)- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स गुरवे नमः 
गुरु का रत्न (Guru Gemstone Yellow Sapphire)- पीला पुखराज


July Retrograde 2022: जुलाई में 4 ग्रह रहेंगे वक्री, इन राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानी हो सकती है धन की हानि


Kaal Sarp Dosh: कालसर्प दोष जॉब और बिजनेस में देता है भयंकर परेशानियां, सावन सोमवार में करें ये उपाय


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.