Guru Purnia 2023: आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन गुरु की पूजा की जाती है. पूरे देश में यह पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ दान-पुण्य का भी विशेष महत्व माना जाता है. आषाढ़ माह की पूर्णिमा इस बार 3 जुलाई, सोमवार के दिन पड़ रही है. आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था.
गुरु पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय करके कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत की जा सकती है. इस दिन किए गए कुछ उपायों से किस्मत चमक जाती है. इस दिन किए गए उपायों से नौकरी और व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. जानते हैं गुरु पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में.
गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय
- गुरु पूर्णिमा के दिन अपनी किताब के पहले पन्ने पर रोली से स्वास्तिक बनाकर इस पर अपनी इच्छा लिख दें. इसके बाद इस किताब को बंद कर मां सरस्वती के पास रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और करियर में उन्नति मिलती है.
- जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु यंत्र की स्थापना करना बहुत शुभ माना जाता है. इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य में वृद्धि होती है. इस उपाय को करने से व्यक्ति के रुके हुए सभी काम पूरे होते हैं और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है. इस उपाय से मनचाही नौकरी के योग बनते हैं.
- गुरु पूर्णिमा के दिन छात्रों को गीता का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से छात्रों का पढ़ाई में मन लगता है और उसे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. गुरु पूर्णिमा के दिन गीता का पाठ करने से विचारों को केंद्रित करने में मदद मिलती है.
- गुरु अपने शिष्यों को शिक्षा के साथ-साथ सही मार्गदर्शन भी दोते हैं. इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुजनों का आशीर्वाद जरूर लेना है. इस दिन अपने गुरुओं और बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें. इससे तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
- गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुवंदना करें. इस दिन दान करना भी शुभ माना जाता है. गुरु पूर्णिमा के दिन गरीबों को भोजन कराने और वस्त्र दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. ज्ञान प्राप्ति के लिए इस दिन सत्संग या गुरु के उपदेशों को सुनना चाहिए.
ये भी पढ़ें
मनुष्य के मन की शांति को खत्म करती है ये एक चीज, गीता में श्रीकृष्ण ने बताई हैं ये बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.