Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा का पर्व साल 2024 में 21 जुलाई, रविवार के दिन मनाया जाएगा. आषाढ़ मास (Ashadha Month 2024) की पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के नाम से जाना जाता है. इस दिन हिंदू महाकाव्य महाभारत (Mahabharat) के रचयिता वेद व्यास जी (Ved Vyas Ji) का जन्म हुआ था.  इसीलिए इस दिन को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा (Vyas Purnima) भी कहते हैं.


गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं का पूजन किया जाता है. शिष्य अपने गुरु की आराधना करते हैं. गुरु, अर्थात वह महापुरुष, जो आध्यात्मिक ज्ञान एवं शिक्षा द्वारा अपने शिष्यों का मार्गदर्शन करते हैं.


गुरु पूर्णिमा 2024 तिथि (Guru Purnima 2024 Tithi)-



  • आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई, शनिवार के दिन शाम 5.59 मिनट पर लग जाएगी.

  • इस तिथि का समापन 21 जुलाई, रविवार को दोपहर 3.46 मिनट पर होगा.

  • इसी कारण पूर्णिमा का व्रत 21 जुलाई, 2024 रविवार के दिन रखा जाएगा.


साथ ही गुरू पूर्णिमा का पर्व देव गुरु को समर्पित होता है. गुरु पूर्णिमा पर इन राशियों को मिलेगी सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की कृपा. जानें कौन-सी हैं वो लकी राशियां.


धनु राशि (Sagittarius)-


धनु राशि वालों को साल 2024 में गुरु पूर्णिमा के दिन देव गुरु बृहस्पति की कृपा प्राप्त हो सकती है. धनु राशि के स्वामी हैं बृहस्पति (Jupiter) जो ज्ञान, शिक्षा के कारक हैं. धनु राशि वालों पर 21 जुलाई के दिन गुरु देव बृहस्पति का आशीर्वाद बना रहेगा. अगर आप शिक्षा से जुड़ा कोई काम शुरु करना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए बहुत शुभ है.


मीन राशि (Pisces)-


मीन राशि वालों को भी गुरु पूर्णिमा के दिन देव गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होगा. इमीन राशि के स्वामी हैं गुरु देव बृहस्पति जो ज्ञान और शिक्षा के कारक हैं. इस दिन अगर आपके बच्चे की राशि मीन है तो आप उसकी शिक्षा की शुरुआत से दिन से करा सकते हैं और इस दिन बच्चे में गुरुओं और पुजारी से आशीर्वाद दिलवाएं. इस दिन किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, आद का दिन आपके लिए अति शुभ रहेगा.


Guru Purnima 2024: गुरू पूर्णिमा के दिन से बदल जाएंगे इन राशियों के दिन, जॉब, करियर और विवाह की अड़चनें होंगी दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.