Guru Pushya Yog 2023 Date: ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. नवग्रहों में इन्हें गुरु की उपाधि दी गई है. बृहस्पति को सभी ग्रहों में सबसे अधिक लाभकारी ग्रह माना जाता है. अगर कुंडली में यह शुभ स्थान पर हों तो जातक को अपार समृद्धि, ज्ञान और सफलता मिलती है. ऐसे व्यक्ति पर गुरु देव की कृपा हमेशा बनी रहती है.  27 अप्रैल को गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र का अद्भुत योग बन रहा है. 12 साल के बाद गुरु का मेष राशि में आगमन हो रहा है और वो इसी राशि में उदय करेंगे.


मेष में गुरु के उदय के साथ गुरु पुष्य योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में यह दिन बेहद शुभ हो जाएगा. 27 अप्रैल को बना रहा है यह संयोग अक्षय तृतीया के समान ही लाभकारी होगा. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन किए जाने वाले कुछ उपाय धन, ऐश्वर्य, यश और प्रतिष्ठा में वृद्धि कराते हैं. इसके साथ-साथ कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है. आइए जानते हैं इस दिन किन चीजों के दान से आपको विशेष लाभ होगा.



गुरु पुष्य नक्षत्र में इन चीजों का दान माना जाता है शुभ


27 अप्रैल को गुरु का उदय होगा. इस दिन को बेहद फलदायी माना जाता है. इस दिन सत्तू, गुड़, चना, घी, जल से भरे घड़े में गुड़ डालकर दान करना उत्तम माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन इन चीजों के दान से जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होता है. इन चीजों के दान से गुरु देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. इन चीजों के दान से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में गुरु दोष हो तो इस शुभ संयोग में अपने गुरु और पिता को कपड़े और फल जैसी कुछ चीजें उन्हें उपहार के तौर पर दें. ऐसा करने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होगी और भाग्य का साथ मिलेगा. इस दिन पैसों के लेन-देन से बचना चाहिए. इस दिन बृहस्पति के बीज मंत्र 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः' का का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की भी कृपा होती है.


ये भी पढ़ें


क्या आपको भी सपने में दिखाई देते हैं पूर्वज? स्वप्न शास्त्र से जानें इसका मतलब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.