Guru Pushya Yog 2024: 21 नवंबर को गुरु पुष्य योग, इन 2 राशियों की खुल सकती है किस्मत
Guru Pushya Yog 2024: गुरु पुष्य योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है. साल 2024 का आखिरी गुरु पुष्य योग जल्द ही पड़ने वाला है. जानते हैं किन राशियों के लिए रहेगा शुभ.
Guru Pushya Yog 2024: गुरु पुष्य योग का अद्भुत संयोग है. इसका बनना बहुत शुभ माना जाता है. 21 नवंबर, 2024 गुरुवार के दिन यह शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन सोना, चांदी की खरीदारी या ज़मीन-जायदाद घर, वाहन खरीदना शुभ माना जाता है. 21 नवंबर, 2024 के दिन गुरु पुष्य योग सुबह 06:49 से दोपहर 15:35 बजे तक रहेगा. इस दिन गुरुवार का होना इस दिन को और खास बना देता है.
गुरु पुष्य योग एक शुभ योग है. इसे शुभ मुहूर्त माना गया है. गुरु पुष्य नक्षत्र में, शिक्षा ग्रहण करने, नवीन कार्य आरम्भ करने तथा महत्वपूर्ण अनुबन्धों पर हस्ताक्षर करने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. ऐसा माना जाता है इस सर्वाधिक शुभ नक्षत्र में ही देवी लक्ष्मी का जन्म हुआ था. आज के दिन इस योग के बनने से तुला और धनु राशि वालों को सर्वाधिक लाभ हो सकता है.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. आज आर्थिक लाभ होने की संभावना है. बिजनेस में अगर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहते हैं तो आज का दिन शुभ है. करियर के लिहाज से आज का शानदार रहेगा. जॉब करते हैं तो आपको आज मान सम्मान मिलेगा, नई जॉब का ऑफर आज आपके हाथ लग सकता है. अगर आप आज किसी प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आज का दिन शुभ साबित हो सकता है. आज का दिन आपकी फैमली और सोशल के लेवल के लिए अच्छा रहेगा. आपके आस-पास पॉजीटिव माहौल रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ साबित हो सकता है. आज इस शुभ योग के बनने से आप बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं यह आपके लिए लाभकारी रहेगा. आर्थिक रुप से आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. इनकम में वृद्धि होगी. जॉब करते हैं तो आज बोनस या सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. साल के आखिर में आपको मुनाफा हो सकता है. प्रॉपर्टी की खरीदारी या बेचने के लिए आज का दिन शुभ है.
ये भी पढ़ें: Job Astrology: नौकरी पेशा लोगों को जरूर माननी चाहिए ये बातें, तनाव और ऑफिस पॉलिटिक्स से रहेंगे दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.