Guru Pushya Yog 2024: गुरु पुष्य नक्षत्र आज, मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी
Guru Pushya Yog January 2024: जब भी गुरुवार को पुष्य नक्षत्र पड़ता है तो इससे बनने वाले शुभ योग को गुरु पुष्य योग कहते हैं. यह योग सुख-समृद्धि और सफलता दिलाने वाला होता है.
Guru Pushya Yog: आज यानी 25 जनवरी का दिन बेहद खास और महत्वपूर्ण है. आज गुरु पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र बताए गए हैं जिसमें पुष्य नक्षत्र बेहद शुभ माना जाता है. यह योग गुरु बृहस्पति और पुष्य नक्षत्र के मिलने के कारण बनता है. इस साल चार बार गुरु पुष्य योग बनेगा. आज इस साल का पहला गुरु पुष्य योग है. इस नक्षत्र में व्यापार का शुभारंभ करना, खरीदारी करना और धन का निवेश जैसे कार्य करना बेहद शुभ और लाभकारी होता है.
ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को देवताओं द्वारा पूजने वाला नक्षत्र बताया गया है. गुरु पुष्य योग खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना है, इसलिए इसमें की खरीदारी विशेष फलकारी मानी है. इस नक्षत्र में खरीदारी का विशेष महत्व है. इस दिन घर में कुछ विशेष वस्तु लाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
गुरु पुष्य नक्षत्र खरीदारी का समय
25 जनवरी 2024 की सुबह 8:16 से लेकर अगले दिन की सुबह 10:28 तक गुरु पुष्य नक्षत्र रहने वाला है. ऐसे में आज पूरे दिन आप खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप कोई शुभ या मांगलिक कार्य करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय बेहद ही शुभ रहेगा.
आज घर लाएं ये चीजें
गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन चने की दाल की खरीदारी बहुत अच्छी मानी जाती है. चने की दाल का संबंध गुरु से होता है. आज के दिन चने की दाल खरीदने से कुंडली में मौजूद गुरु ग्रह मजबूत होता है. इसके अलावा आज के दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत अच्छा माना जाता है. सोना चांदी की खरीद से मां लक्ष्मी बेहद ही प्रसन्न होती हैं. सोना चांदी की खरीद को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर संभव हो तो आज के दिन सोना-चांदी अवश्य खरीदें.
अगर आप लंबे समय से वाहन या संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे थे तो आप 25 जनवरी को बन रहे हैं इन शुभ योग में आप इन चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. 25 जनवरी के दिन आप इन शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ से संबंधित चीजें जैसे सिंदूर,अक्षत,धार्मिक किताबें,देवी- देवताओं की तस्वीर,मंदिर से जुड़ा कोई भी सामान खरीद सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर जीवन भर बनी रहेगी.
अगर किसी कारणवश 25 जनवरी के दिन कोई भी वस्तु नहीं खरीद पा रहे हैं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज के दिन आप इस शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और उनसे संबंधित श्री सूक्त का पाठ अवश्य करें. ऐसा करने से भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
गुरु पुष्य योग दिलाता है महालाभ
गुरु पुष्य योग नक्षत्र स्थायी माना जाता है. जो लोग इस नक्षत्र के दौरान कोई भी चीज खरीदते हैं उस वस्तु का अस्तित्व लंबे समय तक के लिए बना रहता है. पुष्य नक्षत्र पर गुरु बृहस्पति और शनि ग्रह का अधिपत रहता है इस वजह से यह नक्षत्र बेहद शुभ माना जाता है और इस नक्षत्र में भूमि-भवन, रत्न, सोना-चांदी की खरीदारी करना लाभकारी होता है. इस नक्षत्र के दौरान धन का निवेश करना भी लाभकारी होता है.
ये भी पढ़ें
आज साल की पहली पूर्णिमा पर बना बेहद शुभ योग, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अति उत्तम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.