Guru-Shukra Ast 2024: गुरु-शुक्र के अस्त होने से इन राशि वालों को 29 जून तक रहना होगा सावधान
Guru-Shukra Ast 2024: गुरु और शुक्र दोनों ही अस्त हो चुके हैं. इनकी अस्त अवस्था कुछ राशियों को बहुत नुकसान पहुंचाने वाली है. जानते हैं किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत होगी.
Guru-Shukra Ast 2024: देव गुरु बृहस्पति और शुक्र दोनों को ही ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ ग्रह माना जाता है. गुरु ज्ञान,बुद्धि-समृद्धि और मान-सम्मान के कारक हैं. वहीं शुक्र धन, वैभव, सुख-समृद्धि और प्रेम के कारक हैं.
गुरु और शुक्र की शुभ अवस्था जहां लोगों को को खूब लाभ कराती है वहीं इसकी अशुभ स्थिति हानि का कारण बनती है. शुक्र तारा 25 अप्रैल को अस्त हो चुका है और 29 जून को यह उदय होगा. वहीं, गुरु ग्रह भी 7 मई को अस्त हो गए है और यह 6 जून को उदय हो जाएंगे.
गुरु और शुक्र के अस्त होने से कुछ राशि के लोगों को बेहद नकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं कि गुरु-शुक्र के अस्त होने से किन राशि वालों को 29 जून तक सावधान रहना होगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों को शुक्र और गुरु के अस्त होने के अशुभ परिणाम झेलने पड़ेंगे. इस समय आपको सेहत से संबंधित परेशानियां आ सकती हैं. इस राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. करियर में बहुत बाधाएं आएंगी. आपके कई काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. व्यापार में भी नुकसान होने की आशंका है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वालों के लिए गुरु और शुक्र की अस्त अवस्था अच्छी नहीं रहने वाली है. आप पर काम का दबाव बहुत अधिक बढ़ सकता है. आपको काम में संतुष्टि नहीं मिलेगी जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. नौकरी छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं. आपको व्यापार में असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति गड़बड़ रहेगी.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों को शुक्र और गुरु अस्त होकर नकारात्मक फल देने वाले हैं. आपको जीवन में कई बदलावों का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. प्रेम संबंधों में सफलता नहीं मिलेगी. आपके खर्चे जरूरत से ज्यादा बढ़ सकते हैं. आपको करियर में भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
मीन राशि (Pisces)
गुरु और शुक्र के अस्त होने से मीन राशि के लोगों को 29 जून तक विशेष सावधानी बरतनी होगी. नौकरी औक बिजनेस में दबाव महसूस करेंगे. कोई बड़ी डील आपके हाथ से निकल सकती है. आय की तुलना में आपके खर्चे ज्यादा होंगे. 29 जून तक आपको ज्यादातर कार्यों में असफलता मिलेगी. धन हानि के भी योग बनेंगे. रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
क्या अक्षय तृतीया का दिन गृह प्रवेश के लिए अच्छा है? जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.