Guru Shukra Yuti 2024: देव गुरु बृहस्पति को ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ और महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. गुरु ग्रह ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के कारक हैं. गुरु 1 मई, 2024 को मेष राशि से निकल कर वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं.


वहीं 19 मई को शुक्र वृषभ राशि में गोचर करेंगे. शुक्र के वृषभ में आने से इस राशि में शुक्र और गुरु की युति होने वाली है. गुरु-शुक्र की युति से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में. 


वृषभ राशि (Taurus)


गुरु-शुक्र की ये युति वृषभ राशि में ही हो रही है. इसलिए इस राशि के लोगों को इस युति का बहुत लाभ मिलने वाला है. वृषभ राशि वालों को व्यवसाय, करियर, शिक्षा और धन के मामले में सफलता प्राप्त होगी. आप हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.


मिथुन राशि (Gemini)


इस युति के शुभ प्रभाव से मिथुन राशि के लोगों को करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे. आपको विदेश यात्रा पर जाने का भी मौका मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बहुत अधिक मजबूत होगी. गुरु-शुक्र की कृपा से मान-सम्मान और वैभव बढ़ेगा.


कर्क राशि (Cancer)


गुरु-शुक्र की युति से कर्क राशि के लोगों को हर कार्य में शानदार परिणाम मिलेंगे. आपको आकस्मिक धन का लाभ होगा. कुछ लोगों के पैतृक संपत्ति का लाभ भी होगा. गुरु आपको आपकी मेहनत का पूरा फल दिलाएंगे.


सिंह राशि (Leo)


गुरु-शुक्र के शुभ प्रभाव से आप अपनी सारी इच्छाओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगे. सिंह राशि वालों के लिए धन आगमन के कई नए मार्ग खुलेंगे. यह युति आपके लिए बहुत अनुकूल रहने वाली है. इसके शुक्र की कृपा से आपके जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. 


कन्या राशि (Virgo)


गुरु-शुक्र की युति से कन्या राशि के लोग नौकरी और व्यापार में खूब प्रगति करेंगे. आपको कोई बड़ा पद मिल सकती है जो आपको खूब लाभ कराएगा. आपकी सारी व्यावसायिक योजनाएं सफल होंगी. आपकी सारी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी.


ये भी पढ़ें


श्राद्ध और तर्पण के लिए शुभ है अक्षय तृतीया, जानें इस दिन का खास महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.