Horoscope , Guru Rashi Parivartan 2022 , Jupiter transit 2022 : ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है. गुरु विशेष परिस्थितयों में ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. गुरु का संबंध ज्ञान और उच्च पद से भी है. 13 अप्रैल को होने वाला गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए क्या लेकर आ रहा है, जानते हैं गुरु गोचर का राशिफल.
मेष (Aries)- मेष राशि के 12 वें भाव में बृहस्पति का गोचर होने वाला है. इस अवधि में देश-विदेश की यात्रा के योग बन रहे हैं. धर्म के कार्यों में रुचि बनेगी. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी और व्यापार में लाभ की संभावना है.
वृषभ (Taurus)- इस राशि के 11 वें भाव में गुरू का गोचर होने जा रहा है. ये भाव आय का भाव होता है. ऐसे में आय के स्थान पर गुरू होने से लाभ हो सकता है. इस गोचर अवधि में कोई बड़ा लाभ होने की संभावना है. गुप्त स्त्रोत से भी लाभ के चांस है. पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी और विद्यार्थियों के लिए भी ये समय लाभकारी होगा.
मिथुन (Gemini)- कर्म भाव गोचर होने से लाभ होता दिख रहा है. 10वां भाव कर्म का माना जाता है. ऐसे में रोजगार में सफलता मिल सकती है. चिकित्सा, कानून और खाद्य से जुड़े रोजगार में शामिल लोगों के लिए यह गोचर अनुकूल रहने वाला है. करियर में कोई स्थान पा सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को मान-सम्मान मिल सकता है.
कर्क (Cancer)- कर्क राशि में गुरु 9वें भाव में गोचर करने जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार 9वां भाव भाग्य का होता है. गोचर की पूरी अवधि बहुत ही अनुकूल रहने वाली है. इस दौरान कार्यस्थल पर किए गए कार्यों की सराहना की जाएगी. ऐसे में संभव है कि सैलरी में भी बढ़ोतरी हो जाए. साथ ही, बिजनेस वालों के लिए भी ये गोचर लाभकारी रहेगा. व्यापार में दैनिक आय में वृद्धि होगी.
सिंह (Leo)- ज्योतिष शास्त्र अनुसार गुरु का गोचर 8वें भाव में होगा. इस वजह से आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. उन्नति के कई नए रास्ते मिलेंगे. इस अवधि में वैवाहिक जीवन में किसी दूसरे की दखलअंदाजी रिश्तों में दरार पैदा कर सकती है. ऐसे में इसे लेकर सावधान रहें.
कन्या राशि (Virgo)- गुरु का गोचर कुछ मामलों में शुभ फल प्रदान करेगा. वकालत आदि जैसे कामों से जुड़े लोगों को लाभ होगा. नए संबंध बनेगें. इस दौरान दांपत्य जीवन पर ध्यान देना होगा. जीवनसाथी के लिए समय निकालने का प्रयास करें. वाद विवाद की स्थिति न बनने दें. परिवार में सामंजस्य बनाकर चलें.आय में वृद्धि हो सकती है. प्रमोशन का लाभ भी मिल सकता है.
तुला राशि (Libra)- गुरु का गोचर विद्यार्थियों के लिए विशेष फलदायी साबित होने जा रहा है, जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. प्रेम संबंधों में भी अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. प्रेम विवाह में आने वाली बाधा दूर हो सकती है. इस दौरान सेहत के मामले में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, यदि पहले से पेट संबंधी कोई रोग है तो उसे गंभीरता से लें. मान सम्मान में गुरु वृद्धि करेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- गुरु का राशि परिवर्तन आपकी प्रतिभा और कुशलता में वृद्धि करेगा. इस दौरान स्वयं पर अधिक ध्यान देना होगा. हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारियों पर खरा उतरना होगा. घर-परिवार में किसी आयोजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है. मां की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. व्यापार में परिश्रम का फल प्राप्त होगा. योजना बनाकर किए गये कार्यों में अधिक सफलता मिलेगी.
धनु राशि (Sagittarius)- गुरु का गोचर आपको कुछ मामलों में बड़ी सीख प्रदान करने जा रहा है. इस दौरान पुरानी गलतियों से काफी कुछ सीख कर आगे बढ़ेगें. संबंध प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए आपके अपने स्वभाव और आचरण पर गौर करना होगा. क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें. भाई-बहनों से संबंध खराब न होने दें. अपने विचारों को व्यक्त करने में सफलता प्राप्त करेगें. लोकप्रियता में वृद्धि होगी. कलाकारों को लाभ होगा.
Chanakya Niti : 'अधीत्येदं यथाशास्त्रं नरो जानाति सत्तमः ' चाणक्य के श्लोक में छिपा है सफलता का राज
मकर राशि (Capricorn)- बृहस्पति का राशि परिवर्तन आय में वृद्धि लेकर आ रहा है. धन से जुड़ी समस्याओं से गुरु निकालने में आपकी मदद करेंगे. निवेश की योजना बना सकते हैं. भूमि, भवन या वाहन आदि खरीदने की योजना बना सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है. विदेश जाने में आने वाली अड़चन दूर हो सकती है पासपोर्ट या वीजा संबंधी दिक्कतें दूर होंगी और विदेश जाने का अवसर बनेगा. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी.
कुंभ राशि (Aquarius)- गुरु का गोचर लाभ प्रदान करेगा. लेकिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. धन लाभ होगा, लेकिन अनावश्यक खर्चे मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. दिखावा न करें. वाणी में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो आपसी संबंध खराब हो सकते हैं. इस दौरान रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. व्यापार में परिश्रम से आप अपनी स्थिति को मजबूत करने में सफल रहेंगे.
मीन राशि (Pisces)- आपकी राशि में ही गुरु का गोचर हो रहा है. इसलिए आपके लिए गुरु की ये स्थिति सबसे महत्वपूर्ण है. इस दौरान आपके ज्ञान में वृद्धि होगी. उच्च पद पाने की इच्छा गुरु पूरी कर सकते हैं. जीवनसाथी और पार्टनरों के साथ संबंध मजबूत होंगे. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को लक्ष्य हासिल करने में सफलता मिल सकती है. इस दौरान धन का उचित प्रबंधन करना होगा. निवेश आदि कर सकते हैं. गुरु आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेंगे. मान सम्मान भी बढ़ेगा.
Shani Dev : इन राशि वालों को शनि ढाई साल के लिए आ रहे हैं परेशान करने, भूलकर भी न करें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.