Guru Vakri 2021, Jupiter Retrograde 2021: कुंभ राशि में विराजमान गुरु अब वक्री होने जा रहे हैं. यानि अब गुरु उल्टी चाल चलेंगे. गुरु हर वर्ष लगभग 4 माह के लिए वक्री होते हैं. गुरु को ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ फल देने वाला ग्रह माना गया है. वक्री अवस्था में भी गुरु कुछ राशियों को अच्छा फल प्रदान कर सकते हैं.


गुरु वक्री कब हो रहे हैं? (Guru Vakri on 20 June 2021)
पंचांग के अनुसार 20 जून 2021, रविवार को गुरु यानि बृहस्पति ग्रह कुंभ राशि में वक्री होगा. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व भी  है. इस दिन गंगा दशहरा का पर्व है. ज्योतिष गणना के अनुसार गुरु कुंभ राशि में 14 सितंबर, 2021 तक वक्री रहेंगे.


राशिफल- गुरु वक्री (Horoscope)
गुरु वक्री होने पर कुछ राशियों को शुभ फल प्रदान करने जा रहे हैं. गुरु को उच्च पद, सरकारी जॉब, मान सम्मान, आय के स्त्रोत और धन लाभ का कारक भी भी माना गया है. इन राशियों पर गुरु वक्री का क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं-



  • कर्क राशि (Cancer Horoscope)
    कर्क राशि में गुरु को उच्च का माना गया है. गुरु के वक्री होने पर जॉब, करियर और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है. वर्तमान समय में कर्क राशि में मंगल विराजमान हैं. गुरु वक्री होने से अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. इस स्थिति में प्रमोशन और किसी विवाद को दूर करने में भी सफलता मिल सकती है. क्रोध से दूर रहने का प्रयास करें. लंबित चला आ रहा कार्य पूर्ण हो सकता है.

  • सिंह राशि (Leo Horoscope)
    सिंह राशि वालों को गुरु वक्री धन के मामले में अच्छा लाभ प्रदान कर सकते हैं. इसके साथ ही आय के स्त्रोत में वृद्धि करा सकते हैं. वक्री गुरु निवेश के लिए भी प्रेरित करेंगे. इस दौरान जॉब बदलने की स्थिति भी बन सकती है. धन का सही प्रयोग करने में सफलता प्राप्त करेंगे. विवादों से बचने का प्रयास करें.


यह भी पढ़ें:
Mahabharat: भीष्म पितामह की इन 12 बातों में छिपा है लंबी आयु और स्वस्थ्य रहने का गहरा राज, आप भी जानें