Guru Vakri 2021: कुंभ राशि में गुरु वक्री होकर कर रहे हैं गोचर, गुरु का शुभ फल प्राप्त करने के लिए गुरुवार को करें ये उपाय
Guru Transit 2021 Kumbha Rashi: कुंभ राशि (Aquarius) में गुरु गोचर कर रहे हैं. 22 जुलाई 2021 को गुरुवार का दिन है. पूजा और उपाय करने से गुरु ग्रह की अशुभता दूर होती है और शुभ फल प्राप्त होते हैं.
Jupiter Retrograde 2021: कुंभ राशि में गुरु इस समय वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को एक शुभ ग्रह माना गया है. इस ग्रह को देव गुरु बृहस्पति और बृहस्पति ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. गुरु को देवताओं का गुरु भी माना गया है.
ज्योतिष शास्त्र में गुरु को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. बीते 20 जून 2021 को गुरु कुंभ राशि में ही वक्री हुए थे. कुंभ राशि में गुरु 14 सितंबर 2021 को मार्गी रहेंगे. लेकिन पूर्ण रूप से गुरु 18 अक्टूबर 2021, सोमवार को प्रात: 11 बजे मार्गी होंगे. माना जाता है कि जब कोई ग्रह मार्गी होता है तो उसके प्रभाव में कमी आ जाती है. गुरु का वक्री होना मेष से मीन राशि तक के जातकों को प्रभावित करता है.
गुरु ज्ञान का कारक है
गुरु को शुभ ग्रह माना गया है. व्यक्ति की सफलता में गुरु का अहम योगदान माना गया है. जन्म कुंडली में यदि गुरु ग्रह की स्थिति शुभ है तो व्यक्ति उच्च पद और मान सम्मान प्राप्त करता है. गुरु शुभ होने पर व्यक्ति को प्रशासनिक पद भी प्रदान कराता है. इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी ऐसे व्यक्ति सफलता प्राप्त करते हैं. गुरु को सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह भी माना गया है.
मीन राशि के स्वामी गुरु हैं
22 जुलाई, गुरुवार को चंद्रमा धनु राशि में गोचर कर रहा है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को धनु राशि का स्वामी माना गया है. इसके साथ ही गुरु मीन राशि के भी स्वामी है. कर्क राशि में गुरु उच्च के हो जाते हैं, जबकि मकर राशि में गुरु नीच के माने गए हैं. पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वा भाद्रपद को गुरु का नक्षत्र माना गया है.
गुरु के उपाय
गुरुवार के दिन पूजा करने से गुरु की अशुभता दूर होती है. इस दिन पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए. इससे गुरु की शक्ति में वृद्धि होती है. गुरुवार के दिन माथे पर केसर या हल्दी का तिलक लगाने से भी गुरु की शुभता में वृद्धि होती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.