Brahspati Retrograde, Guru Planet Vakri in Pisces: ज्योतिष के मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर और वक्री होते रहते हैं.  ग्रहों के गोचर या वक्री होने का असर सभी राशियों पर पड़ता है. पंचांग के अनुसार, गुरु ग्रह जुलाई में मीन राशि में वक्री हुए हैं और ये यहां पर 24 नवंबर तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे. 3 राशियां ऐसीं हैं जिनमें गुरु के वक्री होने से केंद्र त्रिकोण राजयोग बन रहा है. इससे इन राशि के जातकों के व्यापार और नौकरी में वृद्धि होगी.


इन राशियों को होगा लाभ


वृष राशि: मीन राशि में गुरु वक्री होकर वृष राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं क्योंकि गुरु आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव में वक्री हुए हैं. यह भाव आय और लाभ का होता है. इस लिए केंद्र में त्रिकोण राजयोग के निर्माण और मीन में गुरु के वक्री होने से आपकी आय में बंपर वृद्धि के योग बन रहें हैं. इसके साथ ही अन्य कई स्रोतों से धन लाभ होगा. जो लोग व्यापार कर रहें हैं उन्हें कारोबार में अच्छे धनलाभ की संभावना है. कोई नई व्यावसायिक डील हो सकती है जो आपके मुनाफे को अचानक बढ़ा देगी. यदि इस समय प्रापर्टी या वाहन खरीदने की सोच रहें हैं तो यह समय इसके लिए बहुत अच्छा होगा.  इस दौरान आपको कुछ रोगों से मुक्ति मिल जाएगी. कोर्ट –कचेहरी के मामलों में विजय मिलेगी.


कर्क राशि: गुरु आपके 9वें भाव में वक्री हुए हैं. यह भाव भाग्य और विदेश यात्रा का माना जाता है. इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. काफी दिनों से अटका काम पूरा होगा. व्यापार से जुडी कोई छोटी या बड़ी यात्रा कर सकते हैं. विदेश व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है.


मिथुन राशि: इन्हें करियर और व्यापार में आशातीत सफलता मिलने योग हैं. नए जॉब का प्रस्ताव आ सकता है. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. व्यापार में अच्छा धनलाभ होने की संभावना है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.