Guru Retrograde in Pisces, Guru Vakri 2022: ज्योतिष में गुरु को बहुत ही शुभ ग्रह माना जाता है. ये 29 जुलाई को स्वराशि मीन में वक्री हो रहें है. गुरु को देव गुरु बृहस्पति भी कहते हैं. गुरु को ज्ञान, शिक्षा और संतान का कारक ग्रह माना गया है. गुरु ग्रह के वक्री होने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में बड़े बदलाव आने की संभावना है. गुरु के वक्री होने से आगामी 10 दिनों के बाद इन राशियों की किस्मत खुल जाएगी और इन्हें बंपर पैसे की प्राप्ति होगी. वक्री गुरु के आशीर्वाद से इन जातकों को बेसुमार धन दौलत मिलेगी.
कर्क राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह (Guru Grah) इस राशि के नौवें भाव में वक्री होने वाले हैं. वक्री गुरु के प्रभाव से लोगों को भाग्य का साथ मिल सकता है. रुके हुए कार्य पूरे होंगे या उसमें गति आएगी. बिजनेस में मुनाफा होगा. व्यापार से जुड़े मामलों के लिए की गई विदेश यात्रा अति शुभ होगी.
वृषभ राशि: देव गुरु बृहस्पति के वक्री होने से वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय लाभदायक परिणाम देगा. जो लोग अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं. उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा. व्यवसाय में लाभ मिलेगा. नौकरी के लिए ऑफर आ सकते हैं. दाम्पत्य जीवन ठीक रहेगा.
मिथुन (Gemini): ज्योतिष के मुताबिक गुरु ग्रह का स्वराशि मीन में वक्री होना मिथुन के लिए शुभ होगा. इन्हें नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. जो लोग नौकरी कर रहें है. उन्हें प्रमोशन के अवसर मिलेंगे. बिजनेस में मुनाफा मिलेगा. जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मीडिया, बैंकिंग और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभदायक होगा.
Astrology: शनि और सूर्य के गोचर से बना यह अद्भुत योग, इन राशियों के लिए लगा देगा पैसों की झड़ी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.