Guru Vakri 2022, Jupiter Retrograde 2022: गुरु जब भी व्रकी होते हैं तो इसे महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति को एक अत्यंत शुभ ग्रह माना जाता है. जब ये ग्रह अपनी चाल बदलता है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है.
गुरु वक्री कब होंगे?
पंचांग के अनुसार 29 जुलाई 2022 को प्रात: 2 बजकर 6 मिनट पर मीन राशि में गुरु वक्री हो रहे हैं. मीन राशि में गुरु 24 नवंबर 2022 को व्रकी होगें. मीन राशि में गुरु 119 दिनों तक वक्री रहेंगे.
ज्ञान और उच्च पद से गुरु का संबंध
गुरु यानि बृहस्पति को देवता का गुरु भी कहा जाता है. गुरु को ऐसा ग्रह माना गया है जो अधिकतर शुभ फल ही प्रदान करता है. विपरीत परिस्थियों में ही गुरु अशुभ फल देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को शुभ फल देना वाला माना गया है. इस ग्रह को ज्ञान, उच्च पद, प्रशासनिक कार्य और धर्म का भी कारक माना गया है.
मंत्री और अधिकारी बनाने में गुरु की रहती है अहम भूमिका
गुरु को ज्ञान का कारक माना गया है. इस ग्रह को मंत्री और अधिकारी बनाने में अहम माना गया है. कुंडली में जब गुरु शुभ और मजबूत होता है तो व्यक्ति को उच्च प्रदान कराता है. भगवान विष्णु की पूजा करने गुरु की शुभता में वृद्धि होती है. गुरु की शुभता में वृद्धि करने के लिए ये उपाय कारगर हैं-
गुरुवार के दिन व्रत रखने से गुरु मजबूत होते हैं.
- गुरु को मजबूत करने के लिए इस मंत्र का जाप करें- ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:
- पीला रंग गुरु का प्रिय रंग माना गया है. इस रंग की वस्तुओं का दान करने से भी गुरु मजबूत होता है.
- बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड की पूजा करने और दीपक जलाने से भी गुरु शुभ प्रदान करते हैं.
Shani Dev: शनि देव को खुश करने के लिए जान लें ये सरल और असरदार उपाय
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.