Guru Vakri 2022, Jupiter Retrograde Pisces: ज्योतिष के मुताबिक, देवगुरु बृहस्पति 29 जुलाई को स्वराशि मीन राशि में वक्री हो चुके हैं. यहाँ पर ये 24 नवंबर तक उल्टी चाल से चलेंगे. उसके बाद मार्गी होंगे. ऐसे में आज से करीब अगले 115 दिनों तक गुरु इन राशियों को लाभ पहुंचाएंगे. जबकि कुछ राशियों को इस दौरान सजग रहना होगा. आइये जानिए गुरु के वक्री होने से किन राशियों को लाभ मिलेगा.


मेष राशि: गुरु के वक्री होने से मेष राशि के जातकों को काफी लाभ मिलेगा. इनके बिगड़े काम फिर से बनने शुरू हो जायेगे. अभी तक जिन कामों में इन्हें असफलता मिल रही थी, अब उनमें इन्हें सफलता हासिल होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. निवेश लाभदायक होगा. ऐसे में यदि कहीं निवेश करने की योजना हो तो निवेश कर सकते हैं.


वृषभ राशि: गुरु की वक्री चाल से वृष राशि वालों को धन की प्राप्ति होगी. इनके धन के कई स्रोत खुलेंगे. इन्हें समाज में मान-सम्मान और यश मिलेगा. इन्हें अपने बड़े भाइयों से अच्छा सहयोग मिलेगा. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं. उन्हें इसमें सफलता मिलेगी.


सिंह राशि: गुरु के वक्री होने से सिंह राशि के लोगों पर चल रही हर परेशानी दूर होगी. इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बनें हैं. आध्यात्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी.


मकर राशि:  इस राशि पर गुरु के वक्री होने का प्रभाव मिलाजुला रहेगा. नए काम में सफलता प्राप्त होगी. इनका काफी समय से रुका हुआ धन वापस होगा. किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से मुलाकात होने के योग बने हुए हैं.


कुंभ राशि: देवगुरु बृहस्पति इस राशि के जातक कुंडली के दूसरे भाव में वक्री हुए हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ही शुभ होगा. अविवाहित लोगों के लिए विवाह का प्रसताव आ सकता है. लंबे समय से अटका हुआ काम अब पूरा हो जाएगा.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.