Guru Vakri: गुरू देव यानी बृहस्पति को सुख, सौभाग्य और यश के कारक माने जाते हैं. जीवन में हर क्षेत्र में सफलता के पीछे गुरु ग्रह की शुभ स्थिति बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. जब भी ग्रहों का राशि परिवर्तन या चाल में बदलाव होता है तो सभी राशि के जातकों के ऊपर इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 


गुरू जब भी अपनी चाल में बदलाव करते हैं इसका गहरा प्रभाव पड़ता है.  गुरु 04 सितंबर को शाम 04 बजकर 58 मिनट पर मेष राशि में वक्री हुए हैं. गुरू के मेष राशि में वक्री होने पर इस राशि के लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. वक्री गुरु का प्रभाव मेष राशि के जातकों पर भारी पड़ने वाला है.


मेष राशि पर वक्री गुरु का प्रभाव (Effect of Retrograde Jupiter on Aries)



मेष राशि वालों के लिए गुरु की वक्री अवस्था शुभ नहीं रहने वाली है. गुरू की वक्री अवस्था की वजह से इस राशि के लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है. इन लोगों को भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. निर्णय लेने में कई तरह की मुश्किलें भी आ सकती हैं. गुरु के वक्री होने से इन राशि के लोगों को भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. पिता के साथ आपके रिश्ते खराब होने की संभावना है. गुरू के वक्री काल के दौरान आपकी सेहत बिगड़ सकती है. 


वक्री गुरु मेष राशि वालों को आर्थिक रूप से भी परेशान करने वाला है. आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है, जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से बहुत परेशान रहेंगे. गुरू का वक्री होना आपके लिए अशुभ रहने वाला है. आपकी सेहत बिगड़ सकती है. इतना ही कार्यक्षेत्र में भी आपके सामने कई समस्याएं आ सकती हैं. इस दौरान आपकी वाणी भी कठोर हो सकती है, जिसकी वजह से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं.


इस राशि के कुछ लोगों को नौकरी में भी कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं तो अभी रुक जाएं क्योंकि नौकरी बदलने के लिए यह समय उत्तम नहीं है. ऑफिस में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. साथी के साथ प्रेम संबंधों में भी मतभेद और वाद-विवाद की स्थिति आ सकती है.


ये भी पढ़ें


आने वाला साल इन राशियों को बनाएगा मालामाल, जानें 2024 की लकी राशियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.