Guru Vakri 2022: गुरू वक्री से कब होंगे मार्गी? इन राशियों को 2 महीने तक रहना होगा सावधान, इन बातों का रखें ध्यान
Guru Vakri 2022, Jupiter retrograde: गुरू वर्तमान समय में वक्री हैं और दो माह बाद यादि नवंबर में गुरु पुन: मार्गी होंगे. इस दौरान कुछ राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

Guru Vakri 2022, Jupiter retrograde, Guru Margi 2022: गुरू एक शुभ ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में गुरू यानि बृहस्पति ग्रह को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. वर्तमान समय में मीन राशि में वक्री होकर गोचर कर रहा है.
गुरू वक्री 2022
बृहस्पति 29 जुलाई 2022 से को मीन राशि में वक्री हैं. गुरू मीन राशि में 24 नवंबर 2022, गुरुवार को पुनः मार्गी होंगे. इस दौरान किन राशियों को ध्यान रखना है, आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries)- गुरू का वक्री होने आपके लिए कुछ मामलों में परेशानी का कारण बन सकता है. मार्गी होने तक आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. इस दौरान पेट संबंधी रोग परेशान कर सकता है. खानपान पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. नई जॉब की तलाश में हैं तो जल्दबाजी न करें. अचानक किसी निर्णय लेने से बचें.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए आने वाले दो माह विशेष है. इस दिन ऑफिस में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में कुछ लोगों से संबंध प्रभावित हो सकती है. इस दौरान आपको अपने स्वभाव को बदलने की जरूरत है. धन के निवेश में सावधानी बरतें. दूसरों को धन देने से बचें. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाने में दिक्कत आएगी. वाणी पर नियंत्रण रखें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- गुरू जब तक मार्गी नहीं हो जाते हैं तब तक आपको धन संबंधों कामों में जल्दबाजी न करें. नया वाहन, भवन आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है, लेकिन संयम रखें. हर एक बात की पूर्ण जानकारी के बाद ही निर्णय लें. विवाह में देरी हो सकती है. रिश्ते आएंगे. लेकिन उत्तर मिलने में वक्त लग सकता है. मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
गुरू के उपाय
गुरू को शुभ बनाने के लिए गुरूवार का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और पीली चीजों का दान करें. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की मदद करें. गुरू का सम्मान करें. इस मंत्र का जाप करें- ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:
Astrology: स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाता है ये ग्रह, आज बन रहा है उत्तम संयोग, ऐसे करें मजबूत
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

