एक्सप्लोरर
13 मार्च 2018 का राशिफल: गुरूजी पवन सिन्हा से जानें कैसा रहेगा आज दिन, क्या करें और क्या ना करें

नई दिल्ली: आज 13 मार्च 2018 है. अलग-अलग राशियों के लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा गुरूजी पवन सिन्हा से जानें आज का राशिफल. इसके साथ ही गुरूजी ये भी बताएंगे कि आज आपके सामने किसी भी तरह की दिक्कत आने की परिस्थिति में आप क्या उपाय करें?
मेष राशि
काम की जगह लोग नाराज हो सकते हैं
जल्दबाजी में फैसले ना लें
बुजुर्गों का सम्मान करें
बड़ों की सलाह से फैसले लें
एक दीपक जलाएं जो संध्या तक जलता रहे
बुजुर्गों को हृदय से प्रणाम करें
वृषभ राशि
सेहत के लिए दिन खास नहीं है
भविष्य ठहरता हुआ महसूस होगा
काम की जगह कुछ परेशानी हो सकती है
पेट, कमर और पैर का ख्याल रखें
भाषा पर कंट्रोल रखें
कुत्तों की सेवा करें
मिथुन राशि
रिश्ते जोड़ने वाला दिन नहीं है
निवेश ध्यान से करें, अचानक हानि हो सकती है, सतर्क रहें
कोई भी बड़ा निर्णय ना लें
मूंग की दाल का दान छोटी कन्या को करें
कर्क राशि
दिन अच्छा है, तरक्की हो सकती है
क्रोध से नुकसान हो सकता है
वाहन से परेशानी हो सकती है
धन का नुकसान भी हो सकता है
काम मुस्तैदी से करें
किसी की गवाही ना दें
सिंह राशि
प्रेम संबंध के लिए दिन खास नहीं है
पेट का ख्याल रखें
दोस्तों के साथ रिश्तों का ख्याल रखें
भाषा पर कंट्रोल रखें, शक ना करें
सूर्य को जल दें
सरसों के तेल का दान करें
कन्या राशि
माता पिता से संबंधों का ख्याल रखें
मित्रों और दोस्तों से पेरशानी हो सकती है
किसी को धन ना दें, किसी नए बिजनेस को शुरू ना करें
मंगल काम अकेले ना करें
कपूर, सफेद फूल, दही और शक्कर ईष्ट को अर्पित करें
तुला राशि
आज गलत फैसले ले सकते हैं
सलाह से काम करें
दोपहर के बाद अचानक क्रोध आ सकता है
सलाह से फैसले लें
5 फलों का दान करें
वृश्चिक राशि
समय ठीक है
आज के प्रयासों का लाभ होगा
क्रोध पर काबू रखें
पके हुए भोजन का दान करें
धनु राशि
दिमाग सही निर्णय नहीं लेगा
सोच समझकर बोलें, सलाह से फैसले लें
धन के मामलों में सावधान रहें
लालच में ना आएं
सरसों के तेल का दन करें
मकर राशि
वक्त अच्छा है, अचानक कुछ मिल सकता है
किसी की निंदा ना करें
वाहन ध्यान से चलाएं
शत्रुओं से सतर्क रहें
सरसों की तेल में बने भोजन का दान करें
कुंभ राशि
आगे बढ़ने का वक्त है
प्रेम संबंधों में नुकसान हो सकता है
जब तक काम ना हो किसी को ना बताएं
संतुलित बातें करें, सीनियर को आहत ना करें
ऊं नारायण नमो नम: का जप करते हुए पीला धागा दाहिनी कलाई में बांधें
मीन राशि
संभलकर चलें, अचानक आहत हो सकते हैं
धैर्य रखें, किसी को सोच समझकर धन दें
पिताजी से संबंध का ख्याल रखें
गोमाता की सेवा करें
5 फलों का दान करें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion