नई दिल्लीः गणेश पूजा का आज दसवां और आखिरी दिन है. गणपति जी विदाई पर गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि किस तरह से गणपति की पूजा करें जिससे गणेश जी जाते-जाते आपके सारे दुख हर ले जाएंगे.
कैसे करें पूजा
यदि लोग आपको बहुत परेशान करे रहे हो तो गणपतिजी को हल्दी से स्नान कराके पीला वस्त्र पहनाकर ध्यान और जप करें. अगर रिश्ते टूट रहे हो या वैवाहिक जीवन में परेशानी हो तो सिंदूर से गणपतिजी को स्नान कराकर लाल कपड़ा पहनाकर ध्यान और जप करें. अगर रिश्ते टूट रहे हो या वैवाहिक जीवन में परेशानी हो तो चमेली के तेल में सिंदूर डालकर भेंट करें.
कर्ज से मुक्ति
गणपति जी को दूध और चांदी भेंट करके जप करने या अथर्वशीर्ष का पाठ करने से कर्ज से निकलने का रास्ता मिल सकता है. इस तरह पूजा करने से आपके कष्ट दूर हो सकते हैं.
प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए पूजा
अगर प्रतियोगिता परीक्षा मे सफलता नहीं मिल रही हो या वाणी दोष हो तो गणपति जी को लाल वस्त्र पहनाकर सिंदूर से तिलक करके ध्यान और जप करें.
विवाह में रुकावट/संतान प्राप्ति
अगर विवाह में रुकावट आए या संतान ना हो रही हो तो गणपतिजी के सामने गणपति अर्थवशीर्ष का 5 बार पाठ करें. जिनके विवाह में रुकावट आ रही हो या संतान ना हो रही हो तो 108 मोदक बनाकर 5 मोदक हवन में डालें और 103 मोदक बांट दें. इस तरह से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है.
आज के शुभ- अशुभ समय
अशुभ समय
पहला दुमुहूर्त - सुबह 06:13-07:01 बजे तक
दूसरा दुमुहूर्त - सुबह 07:01-07:49 बजे तक
गुलिक काल - सुबह 06:13 - 07:43 बजे तक
यमगंड काल- दोपहर 01:43- 03:13 बजे तक
गुरूजीः गणेशोत्सव के आखिरी दिन ऐसे करें पूजा कि गणेश जी दूर करेंगे आपके सारे कष्ट
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
22 Sep 2018 07:58 AM (IST)
गणपति जी विदाई पर गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि किस तरह से गणपति की पूजा करें जिससे गणेश जी जाते-जाते आपके सारे दुख हर ले जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -