नई दिल्लीः आपकी हथेलियां बहुत कुछ कहती हैं ये आपकी किस्मत बदल सकती हैं. हाथ की रेखाओं में ही आपका अतीत और भविष्य छिपा है. इतना ही नहीं, आपकी सेहत का राज भी आपके हाथ में ही छिपा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी सेहत का क्या है हाल तो आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं क्या कहते हैं आपके हाथ.
अंगूठे के आकार से जाने अपनी सेहत-
- अंगूठे का ऊपरी हिस्सा मोटा हो तो दिमाग कमजोर होता है. ऐसे में दिमाग को मजबूत करने वाली चीजें खाएं.
- अंगूठे के हिस्से पर तिल हो तो भी दिमाग कमजोर होता है आप रोजाना अखरोट और बादाम का सेवन करें. साथ ही ऐसे लोगों को ठंडी चीजों से बचकर रहना चाहिए.
- अंगूठे का ऊपरी हिस्सा मोटा या पिलपिला होने पर भी आंखें कमजोर हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में 20-22 साल की उम्र में ही आंखों की समस्याएं आने लगती हैं. ऐसे लोगों के बाल जल्द सफेद होते हैं. बाल जल्दी टूटने लगते हैं. अंगूठे के निचले हिस्से में लाल तिल आने पर सर्वाइकल की दिक्कतें हो सकती हैं.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.