Guruvaar Upay: गुरुवार का दिन बेहद खास दिन होता है. इस दिन श्री हरि विष्णु जी की पूजा-अर्चना की जाती है. विष्णु जी की पूजा में पीला रंग पहनने का विधान है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पीले रंग धारण करने से विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं. बृस्पतिदेव को देवताओं का गुरु माना जाता है. इसीलिए इस दिन को गुरुवार कहा जाता है. गुरुवार का रंग पीला है. पीला रंग गुरु देव बृहस्पति को अति प्रिय है. अगर आप अपनी जिंदगी में तरक्की पाना चाहते है तो आप भी गुरुवार के दिन पीले रंग को धारण करके देखें.


गुरुवार को पीले रंग का महत्व (Importance of Yellow colour on Thursday)




  • अगर आप अपनी जॉब या बिजनेस में लाभ पाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन पीले वस्त्र जरुर पहनें.

  • गुरुवार के दिन विष्णु भगवान को पीले चीजों का भोग अवश्य लगाएं.

  • इस दिन विशेष रुप से भगवान पर पीले फूल चढ़ाने चाहिए, पीले फूल चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं.

  • इस दिन जितना हो सके पीले चीजों का दान करना चाहिए.

  • पीले चीजों के दान में पीली चने की दाल, केले का दान या पीले लड्डू का दान करें.

  • इस दिन माथे पर केसर का तिल क जरुर लगाएं, ऐसा करना बेहद फायदे मंद माना जाता है.


गुरुवार के दिन अगर आप पीले वस्त्र धारण करते हैं तो आपको श्री हरि विष्णु जी के साथ-साथ लक्ष्मी मां का भी आशीर्वाद मिलता है. इस बात से प्रसन्न होकर धन की लक्ष्मी आपके भंडार भर देंगी. तो आप भी गुरुवार के दिन गुरुवार के रंग पीले रंग को धारण करें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी.


ये भी पढ़ें:


Guruwar Importance: भाग्य को जगाने वाला वार है ‘गुरु’, जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.