Guruwaar Upay: गुरुवार के दिन माथे पर केसर का तिलक लगाने से क्या होता, कौन सा ग्रह हो जाता है सुपर एक्टिव
Guruwaar Upay: हिंदू धर्म में तिलक लगाना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. गुरुवार के दिन केसर का तिलक लगाने का विधान है. केसर के तिलक का संबंध किस ग्रह से हैं और क्या है केसर का तिलक लगाने का महत्व जानें.
Guruwaar Upay: तिलक (Tilak) लगाना सनातन धर्म (Sanatan Dharam) में बहुत जरुरी माना गया है. तिलक लगाने से जीवन में आपका यश बढ़ता है. गुरुवार (Guruwaar) के दिन केसर (Kesar) का तिलक लगाया जाता है. केसर का तिलक गुरुवार के दिन लगाया जाता है.
गुरुवार के देव गुरु देव बृहस्पति हैं (Guru Dev Brahaspati). इस दिन तिलक लगाने से आपका बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है. केसर गुरु बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. केसर के उपाय (Kesar Ke Upay) करने से कुंडली में गुरु बृहस्पति ग्रह बलवान होता है.
कब से करें केसर का तिलक लगाने की शुरुआत?
अगर आप भी गुरुवार के दिन केसर का तिलक लगाना चाहते हैं तो इसे किसी भी दिन से शुरु ना करें. केसर का तिलक लगाने के लिए इसकी शुरुआत किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के गुरुवार से ही करें.
केसर का तिलक लगाने के फायदे (Benefits of Kesar Tilak)
- केसर बहुत ही पवित्र और शुद्ध माना गया है. इसको लगाने से देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. जानते हैं केसर का तिलक लगाने के फायदे.
- हर दिन केसर का तिलक लगाने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है.
- केसर का तिलक लगाने से आपका गुरु ग्रह बलवान होता है और नौकरी और करियर में सफलता प्राप्त होती है,
- केसर का तिलक अगर शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से लगाना शुरु किया जाए तो पैसों से जुड़ी दिक्कत समाप्त होती है.
- काम, बिजनेस में एकाग्रता बनाए रखने के लिए केसर का तिलक (Kesar Ka Tilak) लगाना शुभ माना जाता है.
- घर में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए रोज माथे पर केसर का तिलक लगाएं.
- केसर का तिलक आपके मान- सम्मान, प्रतिष्ठा तो बढ़ाता है और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.
- केसर का तिलक लगाने से भगवान भोलेनाथ, श्री हरि विष्णु, गणेश जी, और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं.
Astrology: अगर व्यक्ति गंदे कपड़े पहनता है, नशा-शराब में डूबा रहता है तो कौन सा ग्रह खराब होता है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.