Guruwar Upay: गुरुवार के दिन अपनाएं हल्दी के टोटके, हो जायेंगे मालामाल
Guruwar ke Upay: गुरुवार के दिन के हल्दी के कुछ अचूक उपाय हैं जिनको करने से व्यक्ति को आर्थिक समस्या से निदान मिलता है और कुंडली में गुरु की स्थिति मज़बूत होती है. कौन से हैं वो कारगर उपाय , जानें.
Guruwar Ke Upay: हल्दी का रूप एक है और काम अनेक. हल्दी के कई फायदे हैं. हल्दी कभी खाने को रंग देने का काम करता है तो कभी चोट को आराम देने का काम भी. कभी हल्दी चेहरे की रंगत निखारने में यूज होता है तो कभी टोटके और उपाय में भी कारगर है. हिन्दू परंपरा में तो कोई भी पूजा-पाठ शायद ही बिना हल्दी के पूरा होता हो.
रंग में पीला होने के कारण भगवान विष्णु को हल्दी बेहद प्रिय है. गुरुवार के दिन इससे जुड़े कुछ उपाय ज्यादा असरदार माने जाते हैं. हल्दी के ये उपाय ना सिर्फ भाग्य चमकाते हैं बल्कि आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करते हैं. इन उपायों से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है. जानते हैं हल्दी से जुड़े इन टोटकों के बारे में.
हल्दी के असरदार टोटके
- गुरुवार के दिन हल्दी के गांठ की माला बनाकर उसे गणपति बप्पा को चढ़ाएं. ऐसा करने से काम में आ रही रूकावट खत्म हो जाती है और काम बनते हैं. हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं. इस उपाय से घर में धन से योग और आगमन के रास्ते बनते हैं.
- गुरुवार के दिन थोड़े से चावलों को हल्दी से रंग लें और इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से अटका हुआ धन वापस आ जाता है. अगर आपका पैसा भी कहीं या किसी के पास अटका हुआ है तो इस उपाय को अपना सकते हैं.
- घर से बाहर निकलते समय गणेश जी को हल्दी का टीका लगाकर उसे अपने माथे से लगाएं, ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलती है.
- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों को हल्दी बड़ा प्रिय है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए चने की दाल और हल्दी का दान करें. ऐसा करने से आर्थित समस्या से छुटकारा मिलता है.
- गुरुवार के दिन हल्दी को गांठ की माला का को गंगाजल से शुद्ध करके विष्णु जी के चरण में रख दें. उसके बाद उसे धारण कर लें , ऐसा करने से काम की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें - Vastu Tips: वास्तु के अनुसार सेलेक्ट करें घर के पर्दे का रंग, तरक्की का ग्राफ उठेगा ऊपर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.