Guruwar Ke Upay: घर में रहती है आर्थिक तंगी तो गुरुवार के दिन जरूर करें ये उपाय, भर जाएंगे धन के भंडार
Guruwar Upay: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा की जाती है. अगर आपके भी काम में रुकावट आती है तो गुरुवार के दिन किए गए कुछ खास उपायों से आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी.
Thursday Remedies: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा की जाती है. अगर गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है, उसके सारे कार्य सफल होते हैं और आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है. वहीं गुरु कमजोर हो तो व्यक्ति को हर कार्य में असफलता मिलती है और वो आर्थिक तंगी से परेशान रहता है. अगर आपके भी काम में रुकावट आती है और पैसों की तंगी बनी रहती है तो गुरुवार के दिन किए गए कुछ खास उपायों (Guruwar Upay) से आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी.
- गुरुवार को सुबह स्नान के बाद बृहस्पति देव की पूजा करें. इसके बाद तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें. इससे आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.
- गुरुवार की पूजा हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहन कर करनी चाहिए.इससे भगवान विष्णु आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे. गुरुवार के दिन धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. इससे पैसे-रुपयों से जुड़ी दिक्कत दूर होती है.
- गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें. माना जाता है कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से आर्थिक तंगी के हालात बनते हैं.
- इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा उन्हें पीले फूल, चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं. ध्यान रहे कि भगवान को चढ़ाए केले का सेवन खुद न करें. इससे आपके सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.
- पति के पत्नी के बीच कोई समस्या चल रही हो तो दोनों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए. इससे आप दोनों के जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा.
Lucky Gemstones for Taurus: इस खास रत्न से चमक सकती है वृषभ राशि वालों की किस्मत, आप भी उठाएं लाभ
Swapna Shastra: सपने में दिखे इस तरह का मोर तो हो जाइए निश्चिन्त , चमकने वाली है आपकी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.