Guruwar Upay: गुरुवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए? जान लें वर्ना हो सकता है भारी अनर्थ
Guruwar Ke Upay: गुरूवार के दिन नियम-निष्ठा से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन कुछ काम को करने से मनाही है जिसे करने से भारी अनर्थ हो सकता है. जानिए गुरुवार को परहेज के नियम.

Guruwar Ke Upay: गुरुवार को पूरे नियम-निष्ठा से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से ज्ञान, बल, यश की प्राप्ति होती है साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है जिससे धन के योग बनते हैं. बृहस्पति देव की पूजा करने से जीवन में खुशियों का आगमन तो होता ही है साथ ही बृहस्पति ग्रह भी शांत हो जाता है.
वहीं अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर है तो व्यक्ति को अन्न-धन, प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य सबका नुकसान होता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि गुरुवार के दिन जाने-अनजाने व्यक्ति से ऐसी गलती हो जाती है जिससे कुंडली में बृहस्पति की दशा बिगड़ जाती है और भारी अपशगुन हो जाता है. आइए जानते हैं कि गुरुवार के दिन किन कामों को करने की सख्त मनाही है और किसी भी हालत में इन कामों को करने से बचना चाहिए.
गुरुवार को कभी न करें ये काम
- गुरुवार के दिन कभी भी बाल, नाखुन नहीं काटना/ कटवाना नहीं चाहिए. ऐसा करने से संतान सुख में बाधा उत्पन्न होती है.
- गुरुवार के दिन पुरूष या महिलाओं को अपने बाल नहीं धोना चाहिए. इससे कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर हो जाती है. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन, संतान सुख पर बुरा असर पड़ता है.
- गुरुवार के दिन दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य कोण की ओर पूजा करने से बचाना चाहिए. खासकर दक्षिण दिशा की ओर क्योंकि इस दिशा में दिशाशूल रहता है.
- गुरुवार के दिन किसी भी वरिष्ठ व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए.
- गुरुजनों को भूलकर भी निराश नहीं करना चाहिए.
- कार्यस्थल पर अपने उच्च अधिकारी, बॉस आदि की निंदा नहीं करनी चाहिए.
- इस दिन झूठ बाेलने से बचना चाहिए.
- किसी भी धर्म या देवी देवता के बारे में व्यर्थ नहीं बोलना चाहिए.
ये भी पढ़ें - Shaniwar Upay: शनिवार को करें ये 5 काम, साढ़ेसाती और ढैय्या से शनि नहीं करेंगे परेशान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

