Thursday Upay: गुरुवार का दिन बृहस्पति देव और विष्णु भगवान को समर्पित है. इस दिन विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं.  कुंडली में अगर गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति के सारे कार्य सफल होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के दिन से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी माना जाता है. गुरुवार के दिन यात्रा से जुड़े ही कुछ नियम बताए गए हैं. जानते हैं इसके बारे में.


गुरुवार के दिन गलती से भी ना करें इस दिशा में यात्रा



वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगर आप किसी दिन कोई विशेष काम से यात्रा करने जा रहे हैं तो सबसे पहले दिशा शूल देखना बहुत जरूरी है. दिशा शूल हर दिन अलग-अलग दिशा में मान्य होता है. दिशा शूल का पालन ना करने पर आप जिस भी काम के लिए जा रहे हैं उस काम में सफलता प्राप्त नहीं होती है. 


दिशा शूल देखे बिना काम करने पर उस काम में अड़चन आती है या फिर वह काम बिगड़ जाता है. इसलिए कभी भी घर से निकलने से पहले दिशा शूल जरूर देख लेना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए. गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा का शूल माना जाता है. इसलिए इस दिन दक्षिण दिशा में जाने से बचना चाहिए.


दिशा शूल के ज्योतिषी उपाय


ज्योतिष शास्त्र  के अनुसार अगर आपको गुरुवार के दिन दिशा शूल वाली दिशा में यात्रा करना पड़े जाए तो घर से निकले से पहले हमेशा दही खाकर निकलना चाहिए. इसके अलावा घर से निकलने से पहले 5 कदम पीछे की तरफ चलें उसके बाद ही अपने काम के लिए निकलें.


ये भी पढ़ें


स्वर्गवासी माता-पिता का सपने में आना है किस बात का संकेत? जानकर रह जाएंगे हैरान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.