Thursday Remedies: गुरुवार का दिन बृहस्पति देव और विष्णु भगवान को समर्पित है. आज के दिन इनकी पूरे विधि-विधान से पूजा करना शुभ माना जाता है. अगर गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है. सारे कार्य सफल होते हैं और आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है. वहीं गुरु कमजोर हो तो व्यक्ति को हर कार्य में असफलता मिलती है और आर्थिक तंगी भी बनी रहती है. गुरुवार के दिन किए गए कुछ खास उपाय करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है.
गुरुवार के दिन करें ये काम
- गुरुवार के दिन सुबह स्नान के बाद बृहस्पति देव की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें. माना जाता है कि इससे बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.
- गुरुवार की पूजा हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहन कर करनी चाहिए.इससे भगवान विष्णु आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे. गुरुवार के दिन धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. इससे पैसे-रुपयों से जुड़ी दिक्कत दूर होती है.
- गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें. माना जाता है कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से आर्थिक तंगी के हालात बनते हैं.
- कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर हो तो बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखकर केले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए. इस दिन केले का वृक्षारोपण करना भी अच्छा होता है. इस बात का ध्यान रखें कि, कम से कम 16 बृहस्पतिवार का व्रत जरूर रखें.
- खराब बृहस्पति से विवाह में कई तरह की अड़चनें आती हैं. इसके लिए व्यक्ति को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. पुखराज रत्न धारण करने से भी गुरु ग्रह मजबूत होकर शुभ फल देता है.
- गुरुवार के दिन 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः' मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला जाप करें. इससे गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है. खराब बृहस्पति को मजबूत बनाने के लिए इस दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करने से लाभ होता है.
- पति के पत्नी के बीच कोई समस्या चल रही हो तो दोनों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए. इससे आप दोनों के जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें
साल 2024 में इन राशियों को होगा केंद्र त्रिकोण राजयोग का लाभ, गुरु कराएंगे तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.