Guruwar Puja In Adhik Maas: पुरुषोत्तम महीने यानी अधिक मास का गुरुवार 10 अगस्त को है. गुरुवार के दिन पूरे विधि विधान से विष्णुजी की पूजा की जाती है लेकिन अधिक मास के गुरुवार के दिन इसका महत्व और बढ़ जाता है. इस दिन विष्णुजी की पूजा के साथ सत्यनारायण कथा करने और सुनने का भी बहुत महत्व माना जाता है. इस दिन कुछ चीजों का दान करना महापुण्यदायी माना गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
अधिक मास के गुरुवार पर करें ये काम
इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लेना चाहिए. पानी में गंगाजल मिलाकर नहाने से तीर्थ स्नान जितना पुण्य मिलता है. इसके बाद व्रत, पूजा और दान का संकल्प लें. दूध और पानी से भगवान विष्णु का अभिषेक करें. भगवान विष्णु की पूजा के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं. भगवान शालिग्राम की पूजा भी करें. इस दिन पीपल के पास घी का दीपक जरूर जलाएं. अधिक मास के गुरुवार के दिन गाय को घास खिलाना अति उत्तम माना जाता है.
अधिक मास के गुरुवार को करें इन चीजों का दान
पुरुषोत्तम महीने के गुरुवार को जरूरतमंद लोगों को अन्न और जल के साथ जरूरी चीजों का दान करना शुभ होता है. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा होती है. माना जाता है इस दिन चने की दाल का दान करने से सभी कष्ट और समस्याएं दूर होती हैं. जो लोग गुरुवार के दिन व्रत रखते हैं उन लोगों को पीले वस्त्र धारण करने चाहिए और पीली चीजें ही दान में देनी चाहिए. इन लोगों को पीले रंग का भोजन ही ग्रहण करना चाहिए. इस दिन चने की दाल खाना और दान में देना बहुत शुभ माना गया है.
इस माह गुरुवार के दिन अगर आप भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर केसर और सवा किलो चने दान करते हैं और साथ में विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करते हैं तो आपको मनवांछित फलों की प्राप्ति होगी. इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी भी दूर होती है. गुरुवार के दिन देव मीठे पीले फल और पीली मिठाईयां दान करने से नौकरी में आ रही परेशानी दूर होती है. इस दिन किसी ब्राह्मण को पीले वस्त्र दान करने से सारे बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं.
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर सुराही का दान करने से जीवन में आ रही सारी मुश्किलें दूर होती हैं. वहीं गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में या किसी जरूरतमंद को हल्दी का दान करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं.
ये भी पढ़ें
बुध के वक्री होने से इन राशियों के जीवन में आएगा तूफान, रहना होगा सावधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.