Thursday Remedies: गुरुवार के दिन बृहस्पति देव और श्रीहरि विष्णु की पूजा की जाती है. कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिए भी आज का दिन उत्तम होता है. गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है. इसके सारे कार्य सफल होते हैं वहीं गुरु की कमजोर अवस्था आर्थिक तंगी पैदा करती है. गुरुवार के दिन कुछ उपाय करने से घर धन-दौलत से भर जाता है.


गुरुवार के दिन करें ये काम




    • गुरुवार की सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान करना चाहिए और फिर सूर्य देवता को अर्घ्‍य देकर अपने दिन की शुरुआत करें. अब अपने घर के मंदिर में भगवान विष्‍णु की पूजा करें और उनके सम्‍मुख घी का दीपक जलाएं. कलावे की बाती से यह दीपक जलाएं और उसमें थोड़ी सी केसर भी डाल दें. इससे भगवान विष्‍णु शीघ्र प्रसन्‍न होते हैं. 





  • गुरुवार के दिन विष्‍णु चालीसा या फिर विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करने से आपके घर के सदस्यों पर विष्‍णु भगवान की कृपा होती है और जीवन में तरक्‍की के मार्ग पर आगे बढ़ते हैं. गुरुवार के दिन स्‍नान करने के बाद पूजाघर को गंगाजल से पवित्र करें और उसके बाद विधि विधान से विष्‍णु की पूजा शुरू करें. इसके बाद गुरुवार की कथा पढ़ें.  कुश के आसन पर बैठकर ही विष्‍णु चालीसा या फिर विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करना चाहिए. 

  • विष्णु भगवान को पीला रंग बेहद प्रिय है. गुरुवार के दिन विष्णु चालीसा और  विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करने के बाद भगवान को किसी पीले मिष्‍ठान का भोग लगाएं.  गुरुवार के दिन जरूरतमंदों को केला,पपीता जैसे पीले फलों का दान करना चाहिए. इससे कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है.

  • गुरुवार को केसर का प्रयोग करके ग्रहदशा को शुभ बनाया जा सकता है. गुरुवार की रात को सोने से पहले दूध में केसर डालकर उसका प्रयोग करें. दूध और केसर की खीर बनाकर पहले भगवान विष्‍णु को भोग लगाएं और फिर पूरे परिवार को इसे प्रसाद की तरह बांटें. यह उपाय करने से घर के लोगों के बीच में प्‍यार को बढ़ता है. 

  • गुरुवार का दिन गुरु को भी समर्पित होता है. अगर आपके कोई आध्‍यात्मिक गुरु हैं तो गुरुवार को जाकर उनसे भेंट करें और उन्हें कुछ उपहार दें. उनके चरण स्‍पर्श कर उनका आशीर्वाद भी लें. ऐसा करने से करियर में मिलती है.


ये भी पढ़ें


श्रेष्ठ समय के लिए बुरे समय से लड़ना पड़ता है, जानें गीता के महत्वपूर्ण उपदेश


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.