Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन बृहस्पति देव, श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है.  आज के दिन लोग इन देवी-देवताओं की पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं. गुरुवार के दिन कुछ विशेष कार्य करने की भी मनाही है. आज के दिन इन वर्जित कार्यों को करने पर इसके गंभीर पर‍िणाम झेलने पड़ सकते हैं. महिलाएं अगर ये वर्जित कार्य करती हैं तो उनके पति और संतान को कष्‍ट होता है वहीं अगर पुरुष ये कार्य करते हैं तो उन्हें आर्थिक नुकसान होता है. उनकी सुख-संपत्ति नाश हो जाती है. आइए जानते हैं इन कार्यों के बारे में जो गुरुवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए.


गुरुवार के दिन नहीं करना चाह‍िए ये काम



  1. ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार गुरुवार के द‍िन कभी भी कबाड़ नहीं बेचना चाह‍िए. ऐसी मान्‍यता है क‍ि आज के द‍िन कबाड़ बेचने से घर में सुख-समृद्धि का नाश होता है. गुरु के दुष्प्रभाव से परिवार के सदस्यों की सेहत खराब होती है और बच्‍चों की पढ़ाई पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

  2. गुरुवार के रुपए के लेनदेन से बचना चाहिए. आज के दिन ना तो किसी को उधार देना चाह‍िए और न ही किसी से उधार लेना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर हो सकती है. इससे पर‍िवार के सदस्‍यों को पैसे-रुपए से जुड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.

  3. ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार गुरुवार के द‍िन पुरुषों को दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए. इस दिन नाखून काटने से भी बचना चाहिए. मान्‍यता है क‍ि गुरुवार के द‍िन दाढ़ी बनवाने या नाखून काटने से गुरु ग्रह कमजोर होने लगता है. इससे कार्यों में कई तरह की बाधा झेलनी पड़ती है. कुछ लोगों को संतान संबंधी दुख भी उठाना पड़ता है. 

  4. अगर किसी की  कुंडली में गुरु दोष हो तो उसे गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाह‍िए. इसके बाद विधिपूर्वक भगवान व‍िष्णु की पूजा करनी चाहिए. विष्णु सहस्रनाम का पाठ और आरती करने से गुरु दोष दूर होता है साथ ही बड़े से बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं.


Haldi Ke Totke: हल्दी के ये 5 टोटके बदल देते हैं किस्मत, हर काम में मिलती है सफलता


Gemstones Astrology: इन राशि के लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए नीलम, बढ़ती हैं परेशानियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.