Thursday Upay: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना और व्रत करने से भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. इस दिन गुरु देव की कृपा से सारे काम बन जाते हैं. अगर विवाह में बार-बार बाधा आ रही हो तो भी गुरुवार के दिन किए गए कुछ उपाय विशेष फलदायी होते हैं. इन उपायों को करने से तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं. जानते हैं इसके बारे में.


गुरुवार के दिन करें ये उपाय 




    • हिंदू शास्त्रों में गुरुवार को धन और समृद्धि का दिन माना जाता है. भगवान विष्णु  की आराधना के लिए बृहस्पतिवार का दिन सर्वोत्तम है. भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से मनुष्य का जीवन सुखों से भर जाता है. इस दिन लक्ष्मी-नारायण  दोनों की एक साथ पूजा करने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं. 

    • गुरुवार के दिन अपने गुरुदेव की पूजा-अर्चना करें. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं और जीवन में मान-सम्मान आता है. गुरुवार को गुरु मंत्र "ॐ गुरुभ्यो नमः" या "ॐ गुरुदेवाय नमः" जैसे मंत्रों का जाप करने से मानसिक शांति मिलती है.





  • अगर विवाह में देर हो रही हो तो गुरुवार के दिन ज्यादा से ज्यादा पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करें. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पीले रंग का वस्त्र धारण करें. नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालें.हल्दी के पानी से नहाने से शरीर शुद्ध होता है. अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं तो इस दिन पीले फलों का ही सेवन करें.

  • गुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप करना चाहिए. इस दिन बृहस्पतिवार की व्रत कथा पढ़ने से धन-संपदा में वृद्धि होती है. इस दिन आटे की लोई में चने की दाल, गुड़ और हल्दी डालकर गाय को खिलाना बहुत शुभ माना जाता है. 

  • गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए हर गुरुवार के दिन अपनी कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाएं. इस उपाय को करने कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है और हर कार्य में सफलता मिलती है.

  • गुरुवार के दिन केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना बहुत शुभ माना गया है. इससे आरोग्य और सुख की वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति का वास होता है. अगर आप इनका दान नहीं कर पाते हैं तो कोई बात नहीं इन्हें तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ कमा सकते हैं.

  • गुरुवार के दिन किसी भी तरह के आर्थिक लेन-देन से बचना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें


जुलाई में इन राशियों को करियर में मिलेगी बड़ी सफलता, तरक्की और प्रमोशन के योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.